Rishabh Instruments IPO: पैसे रखें तैयार, आज से खुल रहा ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और GMP

नई दिल्ली: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। आज से नासिक-बेस्ड ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (Rishabh Instruments IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। कंपनी के इस आईपीओ को एक सितंबर 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इस आईपीओ के तहत कंपनी 75 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। वहीं, 94.28 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अवेलेबल होंगे। इस इश्यू के तहत 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व हैं। इसी तरह NIIs के लिए 15 फीसदी और रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व हैं। आइए आपको बताते हैं इस इश्यू के प्राइस बैंड, लॉट साइज और जीएमपी के बारे में।

Upcoming IPO: इस हफ्ते बाजार में खुलेंगे 4 कंपनियों के आईपीओ, 6 शेयरों की होगी लिस्टिंग, यहां देखें पूरी डिटेल

क्या है प्राइस बैंड

कंपनी ने इस आईपीओ के तहत 418-441 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसके साथ ही इस इश्यू के तहत 34 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। इस तरह ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स के आईपीओ (Rishabh Instruments IPO) पर दांव लगाने के लिए कम-से-कम 14,994 रुपये की जरूरत होगी। रिटेल इंवेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा पाएंगे।

बच्चों को पेंसिल-रबड़ बेचकर खड़ी कर दी 4 हजार करोड़ की कंपनी, अब IPO लाने की तैयारी

एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 147 करोड़ रुपये

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि उसने कल ही 441 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 33,38,656 शेयर एंकर इंवेस्टरों को आवंटित किये हैं। मतलब कि आईपीओ में 147 करोड़ रुपये पहले ही आ गया। एंकर में भाग लेने वाले निवेशकों में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और 3पी इंडिया इक्विटी फंड शामिल हैं।

क्या है GMP

मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट में ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स का आईपीओ 75 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। ऐसे में अगर यही ट्रेंड बना रहा तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 520 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है। इससे निवेशकों को लिस्टिंग के दिन करीब 18 फीसदी का फायदा हो सकता है। बता दें कि शेयर बाजार में ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स के शेयरों की लिस्टिंग 11 सितंबर 2023 को होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *