Rinku Singh : टी20 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह का खेलना तय! हैरान करने वाले हैं इस युवा खिलाड़ी के आंकड़ें

नई दिल्ली:

T20 World Cup 2024 : टीम20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में तकरीबन 5 महीने बाकी रह गया है. इस बार यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज के मेजबानी में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड क्या होगी? यह सवाल बना हुआ है, लेकिन क्या रिंकू सिंह ने वर्ल्ड कप टीम के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है? दरअसल, रिंकू सिंह का हालिया प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है. उन्होंने जिस तरह पिछले कई मैचों में टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका अदा की वह काबिलेतरीफ है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान सीरीज में रिंकू सिंह ने अपनी छाप छोड़ी.

टी20 फॉर्मेट में लाजवाब हैं रिंकू सिंह के आंकड़ें

बता दें कि रिंकू सिंह ने भारत के लिए अब तक 15 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 176.23 की स्ट्राइक रेट 356 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 31 चौके और 20 छक्के जड़े हैं. इसके अलावा आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 31 चौके और 21 निकले थे. वहीं, इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर यादगार जीत दिलाई थी. इसी के दम पर रिंकू सिंह ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई. 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant : ऋषभ पंत की मैदान पर जल्द हो सकती है वापसी, BCCI का बड़ा प्लान

22 रनों पर भारत ने गंवा दिए 4 विकेट, फिर रिंकू सिंह ने खेली तूफानी पारी

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 22 रनों के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद रिंकू सिंह ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को 212 रनों के स्कोर पर पहुंचाया. इस दौरान Rinku Singh ने 39 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी की पूर्व दिग्गज से लेकर फैंस ने भी काफी तारीफ की.

यह भी पढ़ें: Shoaib Malik Wedding : तो सानिया मिर्जा का था शोएब मलिक को छोड़ने का फैसला… पिता बोले- तलाक नहीं, ‘खुला’ था

यह भी पढ़ें: ‘तुझे नहीं पता तूने क्या किया है…जब क्रिकेट छोड़ेगा…,’ Rishabh Pant ने बताया गाबा जीत के बाद रोहित शर्मा ने क्यों कहा था ऐसा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *