Rice Water For Skin: चावल का पानी स्किन के लिए है वरदान, चेहरे पर लगा सकता है चार चाँद | Benefits of applying rice water on the face | Patrika News

locationनई दिल्लीPublished: Aug 27, 2022 01:07:03 pm

Rice Water For Skin: चावल के पानी का इस्तेमाल करना स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। चावल का पानी स्किन के लिए एक टोनर और क्लींजर के रूप में अच्छी तरह से काम करता है। चावल का पानी स्किन को ग्लोइंग बनता है।

Rice Water For Skin: चावल का पानी स्किन के लिए है वरदान, चेहरे पर लगा सकता है चार चाँद

Benefits of applying rice water on the face

Rice Water For Skin: चावल का पानी चेहरे को धोने के लिए एक नेचुरल क्लींजिंग विकल्प है। चावल के पानी का इस्तेमाल करने से स्किन को कई तरह के लाभ मिलते है। चावल का पानी विटामिन्स, प्रोटीन, कैल्शियम, अमीनो एसिड, एंटी ऑक्सीडेंट्स जैसे कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो स्किन को पोषण देने में मदद करता है। चावल का पानी ड्राई स्किन, एक्ने, पिम्पल्स जैसी समस्याओं को दूर करके स्किन को ग्लोइंग बनाने में काफी मदद कर करता है। साथ ही चावल के पानी में स्किन में होने वाली जलन और खुजली को कम करने का भी गुण होता है। तो आइए जानते है चावल के पानी से चेहरे को धोने या चेहरे पर पानी लगाने से स्किन को मिलने वाले फायदे के बारे में

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *