रीवा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। ट्रक और कार की सीधी भिड़ंत में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई है। मामला रविवार की रात करीब 2 बजे चोरहटा थाना अंतर्गत जेपी रोड बाईपास की है।
Rewa
oi-Rakesh Kumar Patel

Rewa news : रीवा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। चोरहटा थाना क्षेत्र के जेपी ओवरब्रिज के पास दो कार सवार जिंदा जल गए है। पुलिस अनुसार रविवार-सोमवार की दरमियानी रात्रि करीब 2 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सीएनजी लगी कार में टक्कर मार दी। साथ ही 200 मीटर तक घसीटना रहा जिससे कार के अंदर आग लग गई।
मामला रीवा जिले के चोरहटा थाना एरिया के जेपी ओवरब्रिज पास की। एक्सीडेंट रविवार रात 2 बजे हुआ। कार में दोनों के कंकाल मिले। दोनों की शिनाख्त हो गई है। सोमवार सुबह एसपी नवनीत भसीन, एएसपी अनिल सोनकर, कलेक्टर मनोज पुष्प, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, चोरहटा थाना टीआई निरीक्षक अवनीश पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी जांच की है।
ट्रक और कार दोनों में लगी आग
चोरहटा थाना टीआई निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने जानकारी दी कि मृतकों की पहचान अमित अग्रवाल निवासी रीवा, ढेकहा और छोटेलाल शुक्ला निवासी रीवा पैपखरा हाल निवास दुबारी के रूप में हुई है। दोनों नेशनल हाईवे-30 स्थित बाइपास के मार्ग रतहरा की ओर से जेपी मोड़ आ रहे थे। ट्रक सतना की तरफ से प्रयागराज जा रहा था।
जेपी ओवरब्रिज पर पहुंचते ही ट्रक ने सामने से कार को ठोकर मारी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसके बाद ट्रक कार को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इतने में कार ने आग पकड़ ली। कार और ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया।
सीएनजी कार ना होती तो शायद बच जाते
सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉक्टर आरपी शुक्ला ने जानकारी दी कि हादसे के बाद दोनों मृतकों ने फोर व्हीलर के अंदर काफी संघर्ष किया है। संघर्ष के कारण एक युवक का हाथ भी टूट गया था। कार सीएनजी किट वाली न होती तो दोनों मृतक शायद जलने से बच जाते।
यह भी पढ़ें – Baran Car Accident : एनएच 27 पर चलती कार बन गई आग का गोला, चाचा-भतीजा जिंदा जले
English summary
Rewa News, 2 people burnt alive in car fire, painful accident, Chorhata JP over bridge