Republic Day 2024: फतेहाबाद के सरपंच दंपति को आया गणतंत्र परेड का बुलावा, जानें-ऐसा क्या किया, जो मिला निमंत्रण

फतेहाबाद(हरियाणा). दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) के लिए हरियाणा से आठ जनप्रतिनिधियों को भी वशिष्ठ अतिथि के रूप में भारत सरकार ने आमंत्रित किया है. इनमें फतेहाबाद के गांव धरसुल के सरपंच रीना रानी तथा उनके पति कुलदीप सिंह भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने गांव में विकास कार्यों को लेकर अद्भुत कार्य किया है. उन्हें अमृत सरोवर मनरेगा तथा गांव की सुंदरता आदि को लेकर चयनित किया गया है.

सरपंच दंपति इस सम्मान को मिलने से काफी खुश है तथा वह परेड का हिस्सा बनने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. उनके अलावा, ब्लॉक पंचायत अधिकारी अरुण जिंदल को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पंचायत के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए प्रदेश के आठ सरपंचों को गणतंत्र दिवस समारोह में वशिष्ठ मेहमान के तौर पर बुलाया गया है. इस ऐतिहासिक अवसर पर सरपंच दंपति के साथ दिल्ली जा रहे हैं. यह उनके लिए गौरव का क्षण है और वह सरकार का धन्यवाद करते हैं. उन्होंमने कहा कि इस सम्मान को पाकर वह तथा सरपंच काफी उत्साहित हैं.

स्वच्छता अभियान में प्रदेश में प्रथम धरसुल

सरपंच रीना रानी का कहना है कि गौरव का विषय है कि उनका गांव सफाई अभियान में प्रथम आया है तथा इस कारण उन्हें गणतंत्र दिवस परेड में जाने का मौका मिल रहा है. वह अपने गांव को अधिक विकसित बनाने में पूरी कोशिश करेंगे. रीना रानी के पति कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल के इरादों के मुताबिक अपने गांव में स्वच्छता खेतों के लिए रास्ते बनाना, जोहड़ को पक्का करवाना तथा स्कूल को शानदार ढंग से सुसज्जित करना आदि अनेक कार्य किए हैं. उनके लिए यह बहुत ही गौरवशाली क्षण है.

ग्रामवासी शमशेर सिंह ने कहा कि वास्तव में उनका गांव किसी शहर से काम नहीं है. जब से यह पंचायत बनी है तभी से दिन-रात कार्य चल रहे हैं तथा गांव का नक्शा ही बदल गया है. विशेष कर स्कूल को देखकर ऐसा लगता है कि यह विदेश की तर्ज पर बनाया गया है, इसलिए सरपंच को तथा पंचायत अधिकारी को सम्मानित करना सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Republic day, Republic Day Parade

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *