Report: ओह! इस वजह से इशान किशन नाराज हो गए, इरफान पठान ने उठाए सवाल

Report: ओह! इस वजह से इशान किशन नाराज हो गए, इरफान पठान ने उठाए सवाल

Ishan Kishan: इशान किशन को लेकर पठान का सवाल एकदम वाजिब है

नई दिल्ली:

इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले जो एक खबर अभी तक चर्चाओं से गायब नहीं हुई है, वह ईशान किशन (Ishan Kishan) को  लेकर है, जो दक्षिण अफ्रीका बीच दौरे से मानसिक थकावट की बात कहकर वापस लौट गए थे. लेकिन इसके बाद जब उन्हें केबीसी और दुबई में पार्टी करते देखा गया, तो फैंस सहित BCCI के अधिकारियों सहित भारतीय प्रबंधन को भी यह बात हजम नहीं हुई. और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साफ कर दिया कि अगर ईशान को फिर से टीम में आना है, तो किसी न किसी स्तर पर इशान को रन बनाने होंगे. जाहिर है कि फिलहाल मंच रणजी ट्रॉफी का उपलब्ध है, लेकिन इशान झारखंड को सेवाएं न देकर हार्दिक पांड्या के साथ फिटनेस पर काम कर रहें है. और यह बात फिर से फैंस को चुभ रही है. 

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें: 

‘यह मेरी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास…’, जडेजा ने पिता के वायरल इंटरव्यू को सिरे से खारिज किया

‘यह सारी बात इगो की है और…’ श्रेयस अय्यर बाकी तीन टेस्ट से हुए बाहर, तो सोशल मीडिया ने किया ऐसे रिएक्ट

अब ताजा रिपोर्ट इस तरह की आ रही हैं कि इशान किशन इस बात से नाराज थे कि उनसे पहले पंजाब के विकेटकीपर जितेश शर्मा को टी20 टीम में जगह दी गई. साथ ही, इशान ने हेड कोच राहुल द्रविड़ की रणजी ट्रॉफी में खेलने सी सलाह को भी दरकिनार कर दिया. अब जब इशान फिटनेस पर काम कर रहे हैं, तो पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने इशान पर निशाना साधा है. 

इरफान ने X (पूर्व में ट्विटर) पर फिट होने के बावजूद रणजी ट्रॉफी न खेलने पर इशान पर पलटवार किया. इशान इन दिनों पांड्या बंधुओं के साथ बड़ोदा में किरन मोरे अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अपने पते-ठिकाने के बारे में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को कोई सूचना नहीं दी है.

पठान ने लिखा, ‘यह बहुत ही बेचैन करने वाला है कि कोई भी शख्स प्रैक्टिस करने के लिए फिट है, लेकिन घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए फिट नहीं है. यह भला कैसे समझ में आने वाली बात है? बहरहाल, पठान के ट्वीट पर फैंस की प्रतिक्रिया भी जमकर आ रही है.

ऐसे कमेंटों की कमी नहीं है

केस तो बहुत ही रुचिकर हो ही चला है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *