Remove Holi Color From Clothes: होली के बाद कपड़ों पर लगे दाग को ऐसे करें साफ

होली बस आने को ही है और हम सभी ने इसकी तैयारी कर ली है। अमूमन यह देखने में आता है कि होली के बाद हम अपने पहने हुए कपड़ों को बाहर कर देते हैं। दरअसल, होली खेलते समय रंगों के दाग कपड़े पर लग जाते हैं और हमें लगता है कि ये दाग साफ नहीं होंगे या फिर इन्हें साफ करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। हो सकता है कि आप भी अब तक ऐसे ही करते आए हों। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो होली खेलने के बाद अपने कपड़ों से दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं और उसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

नींबू का करें इस्तेमाल

नींबू की अम्लीय प्रकृति दाग को हटाने में मदद करती है। होली के दाग को नींबू के रस में 15 मिनट के लिए भिगोकर रखें और फिर हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद आप हमेशा की तरह कपड़े को धोएं, लेकिन इस कपड़े को अन्य कपड़ों के साथ मिक्स ना करें। आप चाहें तो नींबू के साथ सी-सॉल्ट को भी मिक्स कर सकते हैं। 

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

कपड़े पर लगे रंग के दाग को हटाने में बेकिंग सोडा भी काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। अब इसे इसे रंग के दाग वाली जगह पर लगाएं। इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी की मदद से इसे धो लें। बेकिंग सोडा एक अच्छा एक्सफोलिएटर है और यह गहराई तक जमे रंग को भी हटाने में मदद करता है।

विंडो क्लीनर का करें इस्तेमाल

सुनने में आपको शायद थोड़ा अजीब लगे, लेकिन विंडो क्लीनर भी कपड़े पर लगे होली के रंग को साफ करने में मददगार हो सकता है। बस आपको यह सुनिश्चित करना है कि आप एक क्लीयर अमोनिया-बेस्ड स्प्रे-ऑन विंडो क्लीनर का इस्तेमाल करें। आप सीधे दाग पर विंडो क्लीनर से स्प्रे करें और लगभग 15-20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। अब इसे एक साफ कपड़े से दाग को पोंछें और पानी से रिंस करें। अंत में, कपड़ें को हमेशा की तरह साफ कर लें।

– मिताली जैन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *