रिश्तों को सफल बनाने के लिए प्रयास करने पड़ते हैं। ये प्रयास दोनों तरफ से किए जाएं तभी एक रिश्ता सफल होता है। इन प्रयासों में एक-दूसरे की देखभाल करना से लेकर एक-दूसरे की जरूरतों का ख्याल रखना शामिल है। कई बार ख्याल रखने और देखभाल करने के दौरान हम और हमारा पार्टनर कुछ ऐसे संकेत दे देते हैं, जो दिखने में खतरे के समान लगते हैं। हालाँकि, हर संकेत खतरा नहीं होता है। खतरा लगने वाले कई संकेत असल में आपके रिश्ते को स्वस्थ बनाने का काम करते हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं वो कौन से संकेत हैं, जो लगते खतरा हैं लेकिन वास्तव में रिश्ते को बेहतर से बेहतरीन बनाने में मदद करते हैं।
लड़ाई-झगड़े- लड़ाई-झगड़े होना आम बात है। आमतौर पर इन्हें रिश्ते में रेड फ्लैग समझा जाता है। लेकिन वास्तव में ये चीजें कपल के लिए अच्छी होती है। छोटे-मोटे लड़ाई-झगड़े कपल के बीच समझ को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। सही तरीके से लड़ाई-झगड़ों से निपटा जाए तो ये कपल के बीच एक अच्छी समझदारी बनाते हैं।
सीमाएँ निर्धारित करना- हर किसी का अपना पर्सनल स्पेस होता है, जो हर कपल को एक-दूसरे को देना चाहिए। लोगों को अपने और अपने पार्टनर के पर्सनल स्पेस का सम्मान करना चाहिए। एक-दूसरे को पर्सनल स्पेस देने से कपल के बीच भरोसा और समझ को बढ़ावा मिलता है, जो आने वाले समय में उनके रिश्ते को मजबूत बनाता है।
एक-दूसरे से अलग होना- एक दूसरे से अलग होना जरुरी नहीं है, लेकिन अगर आपकी पसंद या शौक आपके पार्टनर से अलग है तो ये रिश्ते के लिए फायदेमंद हो सकता है। जब कपल एक-दूसरे से अलग शौक रखते हैं तो वो लगातार नयी चीजों को रिश्ते का हिस्सा बनाते हैं। ये चीज रिश्ते को ख़ुशी और रोमांच से भरपूर रखती है। इससे रिश्ते को मजबूती मिलती है।