Reality Show Bigg Boss सीजन सात का विजेता तेलंगाना में गिरफ्तार

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन सात के विजेता और उनके भाई को यहां एक स्टूडियो के बाहर हुई हिंसा के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, 17 दिसंबर की रात शो के फिनाले के बाद उस समय हिंसा भड़क गई थी, जब इस सीजन के विजेता और उपविजेता के समर्थकों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद उपद्रवी भीड़ ने गाड़ियों, आरटीसी बसों और पुलिस वाहनों पर पत्थर बरसाकर कथित रूप से क्षतिग्रस्त किया और पुलिस अधिकारियों को उनका काम करने से रोका।

पी. प्रशांत को बिग बॉस सीजन सात का विजेता घोषित किया गया था।
पुलिस ने बताया कि वाहनों को नुकसान पहुंचाने के लिए अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और विजेता घोषिता किए जाने के बाद प्रशांत द्वारा रैली निकालने के लिए उनके खिलाफ भी एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, बिना मंजूरी के रैली निकाली गई, जिसके परिणामस्वरूप अधिक वाहनों को नुकसान हुआ। प्रशांत और उनके भाई को बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *