कमल पिमोली/श्रीनगर गढ़वाल. उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में एमए अर्थशास्त्र के छात्र ने खुद के संसाधनों से ओपन लाइब्रेरी खोली है. इस लाइब्रेरी से छात्र निशुल्क किताबें घर पढ़ने के लिए ले जा सकते हैं. बशर्तें स्टूडेंट को एक हफ्ते के अंदर किताब वापस लौटानी होगी. रीड एंड रिटर्न के कॉन्सेप्ट के साथ खुली इस ओपन लाइब्रेरी से बड़ी संख्या में छात्र किताबें पढ़ने के लिए भी ले जा रहे हैं. अभी सप्ताह में एक दिन लाइब्रेरी को छात्रों के लिए खोला जा रहा है. सोशल मीडिया के इस दौर में छात्रों की किताबों को पढ़ने की रुचि में कमी देखी जा रही है.
ऐसे में एमए अर्थशास्त्र के छात्र समर्थ गढ़वाल विश्वविद्यालय (Garhwal University) के छात्रों को किताबों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. समर्थ के पास साहित्य, राजनीति, इतिहास से जुड़ी किताबों का एक शानदार कलेक्शन है. समर्थ का कहना है कि एकेडमिक किताबें तो हमें पढ़नी ही होती है, लेकिन कोशिश रहनी चाहिए कि इसके अलावा अन्य किताबों को भी पढ़ा जाए, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके.
समर्थ बताते हैं कि वह उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से की है. वर्तमान में वह गढ़वाल विश्वविद्यालय के एमए अर्थशास्त्र के छात्र हैं. उनकी पढ़ने में काफी रुचि है. अपने विषय की किताबों को पढ़ने के अलावा उन्हें साहित्य, ग्रंथ आदि पढ़ने का भी काफी शौक है. यही कारण है कि उनके पास ढेरों किताबें हैं, जिसे अब वह अन्य छात्रों को भी पढ़ने के लिए उपलब्ध करा रहे हैं. इसके लिए वह सप्ताह में एक दिन गढ़वाल यूनिवर्सिटी के बिड़ला परिसर में ओपन लाइब्रेरी लगाते हैं, जहां से छात्र बिना किसी शुल्क के पढ़ने के लिए किताब ले जा सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 14:25 IST