RBI Salary: भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट की क्या होती है सैलरी, कौन-कौन सी मिलती हैं सुविधाएं? जानें पॉवर और वर्किंग स्टाइल  

RBI Assistant Salary: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नौकरी (Sarkari Naukri) को सभी नौकरियों में से अच्छी मानी जाती है. इसमें नौकरी (Govt Job) पाने की चाहत लगभग हर युवाओं की होती है. अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और RBI में नौकरी पाना चाहते हैं, तो बिना देर किए आज ही आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद दोबारा मौका नहीं मिलने वाला है. उम्मीदवार जो भी RBI में असिस्टेंट बनने की इच्छा रखते हैं, उन्हें RBI Assistant के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा. इसमें नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को तीन फेज प्रीलिम्स, मुख्य और लैंग्वेज एफिशिएंसी टेस्ट से गुजरना होता है. अगर आप भी इसमें नौकरी पाने के इच्छुक हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को सबसे पहले पढ़ें.

RBI असिस्टेंट सैलरी स्ट्रक्चर
आधिकारिक नोटिस के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 20700 – 1200 (3) – 24300 – 1440 (4) – 30060 – 1920 (6) – 41580 – 2080 ( 2) – 45740 – 2370 (3) – 52850 – 2850 (1) – 55700 के साथ स्वीकार्य अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट के पदों पर होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर बिना HRA के लगभग 47,849 रुपये दिए जाएंगे और यदि वे बैंक क्वार्टर में नहीं रहते हैं, तो उम्मीदवारों को एचआरए का 15% अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा.

RBI असिस्टेंट को मिलने वाली सैलरी डिटेल
RBI के अनुसार असिस्टेंट का इनिशियल बेसिक पे 20700 रुपये होगा, जो समय और अनुभव के साथ बढ़ता जाएगा. नीचे हमने इसके बारे में विस्तार से चर्चा की है.

पर्टिक्युलर अमाउंट
बेसिक पे 20700 रुपये
ग्रेड भत्ता 2484 रुपये
महंगाई भत्ता 12,420 रुपये
परिवहन भत्ता 1200 रुपये
मकान किराया भत्ता 3105 रुपये
विशेष भत्ता 2100 रुपये
लोकल कंपनसेटरी अलाउंस 1800 रुपये
अतिरिक्त 4040 रुपये
ग्रॉस सैलरी 47849 रुपये
नेट पे 42108 रुपये

नोट: उपरोक्त राशि अनुमानित संख्या है, वास्तविक वेतन भिन्न हो सकता है.

RBI असिस्टेंट जॉब प्रोफाइल
आरबीआई असिस्टेंट की रिक्ति एक ऐसा पद है, जिसके लिए ऑफिस ड्यूटी की आवश्यकता होती है. चयनित उम्मीदवारों को बैंक के कई क्षेत्रीय कार्यालयों में से एक में तैनात किया जाएगा, जिनमें से अधिकांश राज्य की राजधानियों में पाए जाते हैं. RBI असिस्टेंट पद के लिए नियुक्त उम्मीदवार निम्नलिखित बातों के लिए जिम्मेदार हैं:
उम्मीदवार फाइलें, बहीखाता, शेष, मिलान आदि बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे.
ब्रांच में प्रतिदिन होने वाले लेन-देन की जांच करना.
पूछे गए प्रश्नों की जांच करना और उनका उत्तर देना.
बैंकिंग डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन
करेंसी का सर्कुलेशन
रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करना

RBI Assistant को सैलरी के साथ मिलने वाले भत्ते
आरबीआई असिस्टेंट के लिए चयनित उम्मीदवारों को बहुत सारे लाभ और भत्ते मिलते हैं. कुछ भत्ते नीचे दिए गए हैं.
महंगाई भत्ता
मकान किराया भत्ता
परिवहन भत्ता
नगर-क्षतिपूरक भत्ता
विशेष भत्ते
सिटी कंपनसेटरी अलाउंस

RBI असिस्टेंट करियर ग्रोथ
आरबीआई असिस्टेंट पद के लिए ग्रोथ का एक अद्भुत अवसर है. उम्मीदवारों के पास सीनियरिटी और ईमानदारी के आधार पर प्रमोशन के बेहतरीन अवसर होंगे. अधिकारी के लेवल पर प्रमोशन होने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को प्रमोशन परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और परीक्षा में भी उपस्थित होना होगा. लेकिन उससे पहले ऑफिसर कैडर में प्रमोशन के लिए योग्य होने के लिए कम से कम 2 साल की सेवा अवधि से गुजरना होगा.

ये भी पढ़ें…
JEE Main के बिना आईआईटी से पढ़ाई करने का मौका, लाइफ हो जाएगी सेट!
IIT के टक्कर के कॉलेज से की पढ़ाई, हाई पैकेज सैलरी वाली छोड़ी नौकरी, चौथे प्रयास में ऐसे बनीं IAS

Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, RBI

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *