RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि नीतिगत दर रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला लिया गया है.
RBI MPC Meeting (Photo Credit: ANI)
New Delhi:
RBI MPC Meeting Live Updates: देश के केंद्रीय बैंक (RBI) ने लगातार चौथी बार ब्याज दरों को 6.5 प्रतिशत रखने का फैसला किया है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज यानी शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि RBI की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट 6.50% पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है. शक्तिकांत ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि नीतिगत दर रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला लिया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- World Cup: भारतीय टीम को बड़ा झटका, बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव
RBI’s Monetary Policy Committee decided to maintain the status quo, Repo Rate kept unchanged at 6.50%: RBI Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/IRfAjZ1Jra
— ANI (@ANI) October 6, 2023
GDP वृद्धि 6.6% रहने का अनुमान
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वास्तविक GDP वृद्धि 6.5% अनुमानित है… अगले वित्तीय वर्ष 2024 -25 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक GDP वृद्धि 6.6% रहने का अनुमान है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2023-24 के लिए CPI मुद्रास्फीति 5.4% रहने का अनुमान है. शक्तिकांत दास ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल मुद्रास्फीति घटकर 4.6% हो गई, जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में यह 7.3% थी.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: दिल्ली में तेजी से बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में होगी भारी बारिश
#WATCH | RBI Governor Shaktikanta Das says, “…After a detailed assessment of the evolving macroeconomic and financial developments and the outlook, RBI’s Monetary Policy Committee decided unanimously to keep the Policy Repo Rate unchanged at 6.5%” pic.twitter.com/H15Muuo97q
— ANI (@ANI) October 6, 2023
क्या है रेपो रेट
दरअसल, रेपो एक तरह की ब्याज दर है, जिस पर कमर्शियल बैंक अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से लोन लेते हैं. वहीं, आरबीआई मुद्रास्फीति को कंट्रोल करन के लिए इसका उपयोग करता है.
First Published : 06 Oct 2023, 10:17:21 AM