Ration Card: राशन कार्ड धारकों के ल‍िए सौगात…म‍िलेगा सरसों का तेल-चीनी, 450 रुपये में गैस स‍िलेंडर

MP Election News: पांच राज्‍यों में चल रही व‍िधानसभा चुनाव की तैयार‍ियों के बीच बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने मध्‍य प्रदेश में घोषणा पत्र जारी कर द‍िया है. घोषणा पत्र को उन्‍होंने बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ बताया और कहा क‍ि सभी को दीपावली की बधाई देता हूं. प‍िछले द‍िनों पीएम मोदी ने देश के 15 करोड़ पर‍िवारों के 80 करोड़ लाभार्थ‍ियों के मुफ्त अन्‍न योजना को पांच साल के ल‍िए आगे बढ़ाने का ऐलान क‍िया था. अब मध्‍य प्रदेश में बीजेपी अध्‍यक्ष ने राशन कार्ड धारकों के ल‍िए एक और घोषणा की है.

450 रुपये में घरेलू स‍िलेंडर देने का भी वादा

उन्‍होंने भाजपा का संकल्‍प पत्र जारी करकते हुए कहा क‍ि गरीब कल्याण अन्‍न योजना के तहत लाभार्थ‍ियों को ज्‍यादा फायदा म‍िलेगा. उन्‍होंने कहा क‍ि पहले से ही गेहूं, चावल और दाल तो दी जा रही है. लेकिन अब इसके साथ मस्‍टर्ड ऑयल (सरसों का तेल) और शुगर भी दी जाएगी. उन्‍होंने कहा पात्र लाभार्थ‍ियों को यह फायदा देने के ल‍िए बीजेपी की तरफ से फैसला क‍िया गया है. इस दौरान उन्‍होंने 450 रुपये में घरेलू स‍िलेंडर देने का भी वादा क‍िया.

बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा क‍ि घोषणा पत्र के अनुसार एक लाख महिलाओं को लाडली बहना योजना के फायदे के साथ पक्के मकान की सुविधा भी देंगे. लाडली लक्ष्मी और बहना योजना से महिलाओं व बच्चियों को सशक्‍त क‍िया जा रहा है. तीन लाख करोड़ रुपये आदिवास‍ियों के कल्‍याण के ल‍िए द‍िया जाएगा. इस मौके पर उन्‍होंने कहा क‍ि बीजेपी ने आज तक जो कहा, वो पूरा भी क‍िया है. मेडिकल एजुकेशन देने वाला पहला प्रदेश मध्य प्रदेश ही है.

इससे पहले प‍िछले हफ्ते छत्‍तीसढ़ में चुनावी रैली को संबोध‍ित करते हुए पीएम मोदी ने देश की 80 करोड़ जनता के ल‍िए बड़ा ऐलान क‍िया था. उन्‍होंने कहा था क‍ि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना (PMGKAY) का अगले पांच साल के ल‍िए व‍िस्‍तार कर रही है. कैब‍िनेट की तरफ से द‍िसंबर 2022 में योजना को 31 द‍िसंबर 2023 तक जारी रखने का फैसला क‍िया गया था. अब इस योजना को 31 द‍िसंबर 2028 तक के ल‍िए बढ़ाने की घोषणा पीएम मोदी ने की है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *