कालूराम जाट/दौसा. समाज में दिनों दिन बढ़ रही दहेज प्रथा को बंद करने को लेकर लोगों में जागरूकता लाने का अनुकरणीय प्रयास सामने आया है. दूल्हे ने वधु पक्ष की ओर से दिए जा रहे 21 लाख रुपए सम्मानपूर्वक लौटाते हुए एक रुपया और नारियल ही स्वीकार किया. इसे लेकर क्षेत्र में सकारात्मक चर्चा बनी हुई है. दौसा जिले में RAS अधिकारी सुरेंद्र मीणा जो फिलहाल नगर पालिका महुआ में ईओ लगे हुए हैं. इलाके के निठार गांव में लग्न विवाह कार्यक्रम में लड़का पक्ष ने दहेज एक रुपया ओर नारियल लेकर दहेज मुक्ति का संदेश दिया है.
निठार गांव निवासी जवान सिंह के बेटे सुरेंद्र मीणा का विवाह चित्तौड़गढ़ निवासी हीरा सिंह की पुत्री आशा के साथ तय हुआ लड़की पक्ष के लोग विवाह की रस्म पूरी करने के लिए निठार गांव पहुंचे. इस दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने दुल्हे को विवाह रस्म में 21 लाख रुपए नगद दिए. तभी दुल्हे ने दहेज में सिर्फ एक रूपया और नारियल स्वीकार करते हुए 21 लाख रुपए लौटा दिए और शादी में दहेज नहीं लेने की बात कही. जिसकी कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने सराहना की.
यह भी पढ़ें : अद्भुत लोकदेवता; होली पर पूजने से महिलाओं की भर जाती है गोद, कुंवारों की ‘चट मंगनी पट ब्याह’
1 रुपए नारियल लेकर किया विवाह
इस अनूठी शादी की चर्चा हर तरफ रही, दरअसल दहेज में ₹1 और नारियल लेने वाले दूल्हा सुरेंद्र मीणा फिलहाल महवा नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी हमसफ़र बनी आशा मीना किसी नौकरी में नही है. सुरेंद्र ने बताया कि हमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए आगे बढ़कर पहल करनी चाहिए. वहीं दूसरी और निठार समेत आसपास के इलाके के लोग भी अनुकरणीय बता रहे हैं.
दूल्हे के पिता जवान सिंह ने बताया कि विवाह में दुल्हन ही वास्तविक दहेज है और इस बात को चरितार्थ करने में पूरा परिवार और रिश्तेदार प्रसन्न हैं. इस दौरान शादी में विधायक राजेंद्र मीणा, पूर्व मंत्री गोलमा देवी, पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 19:10 IST