RAPIDX पर इस दिन से आम यात्री हो सकेंगे सवार, सुबह 6 से रात के 11 बजे तक मिलेगी सेवा, हर 15 मिनट पर एक ट्रेन

साहिबाबाद (गाजियाबाद). दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस (Delhi-Meerut RRTS Corridor) गलियारे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. साहिबाबाद से दुहाई (Sahibabad to Duhai) के बीच बनकर तैयार हुए 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाला खंड यात्रियों के लिए 21 अक्टूबर से खोल दिया जाएगा. उद्घाटन के एक दिन बाद इसे यात्रियों के लिए खोला जाएगा. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20 अक्टूबर को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के 17 किमी लंबे खंड का उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसे जल्द से जल्द आम जनता के लिए खोलने की कवायद लगातार जारी थी, जिसके बाद अब इसे जल्द जनता के लिए शुरु कर दिया जाएगा. बता दें साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच प्राथमिकता वाले खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो जैसे पांच स्टेशन है.

आधिकारिक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्राथमिकता वाले खंड के उद्घाटन के एक दिन बाद, यात्री सेवाएं 21 अक्टूबर की सुबह से शुरू हो सकती हैं. ‘रैपिडएक्स’ ट्रेन सुबह छह बजे से रात 11 बजे के बीच संचालित रहेंगी. शुरुआत में ये ट्रेन हर 15 मिनट में उपलब्ध होंगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) को दिल्ली और मेरठ के बीच भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के निर्माण की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है.

हर 15 मिनट में मिलेगी ट्रेन
रैपिडएक्स कॉरिडोर के प्राथमिक खंड यानी साहिबाबाद से दुहाई शुरू में ट्रेन हर 15 मिनट के अंतराल में चलेगी. वहीं यात्रियों के बढ़ने के साथ अंतराल को कम किया जा सकता है. फिलहाल इस रूट पर ट्रायल भी 15 मिनट के अंतराल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्‍ली से मेरठ तक 82 किमी. तक रैपिडएक्‍स शुरू होने के बाद 5 से 10 मिनट के अंतराल में ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. वहीं प्राथमिक खंड की दूरी तय करने में ट्रेन को 12 मिनट का समय लगेगा.

RAPIDX पर इस दिन से आम यात्री हो सकेंगे सवार, सुबह 6 से रात के 11 बजे तक मिलेगी सेवा, हर 15 मिनट पर एक ट्रेन

जेवर एयरपोर्ट तक जोड़ने की बन रही योजना
वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में रैपिडएक्स कॉरिडोर के विस्तार को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है. अब योगी सरकार दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाद में ट्रेन सेवा शुरू करने के बाद इसे ग्रेटर नोएडा के दुहाई से जेवर एयरपोर्ट (Duhai to Jewar International Airport) तक जोड़ने की योजना बना रही है. माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक पीएम मोदी द्वारा इसका ऐलान किया जा सकता है. बता दें पीएम मोदी 21 अक्टूबर को देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन करने गाजियाबाद आ रहे हैं. योगी सरकार वेस्ट यूपी के तीन जिलों शामली, बुलंदशहर और हापुड़ को भी इस योजना में जोड़ने जा रही है. यूपी सरकार की मानें तो यह प्रोजेक्ट पहले चरण में शुरू होंगे.

Tags: Delhi news, Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad News, Prime Minister Narendra Modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *