Rapid Rail Inauguration: ‘धन्यवाद मोदी जी ‘ के नारों से गुंजा महामाया स्टेडियम, बच्चों ने रैपिड रेल में सवार पीएम मोदी का किया अभिनंदन 

विशाल झा/ गाजियाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गाजियाबाद में देश की पहली रैपिड रेल ‘नमो भारत’ के 17 किलोमीटर लंबे पहले खंड का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहे. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों संग रैपिड रेल की यात्रा की और ट्रेन स्टेशन व स्टाफ से भी कोच के अंदर बातचीत की. 21 अक्टूबर से इसे आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.

दिल्ली-मेरठ तक पूरे 82.15 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस को जून 2025 तक चालू करने का लक्ष्य है.इसके बाद पीएम मोदी साहिबाबाद के आवास विकास मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंचे और जनता को संबोधित किया. आपको बता दें कि साल 2019 में 8 मार्च को पीएम मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी.

जनपद गाजियाबाद में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले ही तैयारी पूरी कर ली गई थी और जनपद वासियों में भारी उत्साह था. गाजियाबाद के जिला महामाया स्टेडियम को इस बीच दुल्हन की तरह सजाया गया. स्टेडियम में खिलाड़ियों द्वारा रंगोली बनाई गई और परिसर को फूलों और तिरंगे से सजाया गया. स्कूली बच्चों ने भी महामाया स्टेडियम में मानव श्रृंखला से धन्यवाद लिखकर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया. बच्चों के हाथ में प्ले कार्ड भी दिखे जिसमें थैंक यू मोदी जी ( Thank you modi ji) लिखा हुआ था.

भारत माता के जयकारों से गूंज उठा स्टेडियम
जब प्रधानमंत्री मोदी रैपिड रेल में सवार होकर महामाया स्टेडियम के ऊपर से गुजरे तब स्टेडियम भारत माता के जयकारों से गूंज उठा. जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई ने बताया कि छात्रों में पिछले कई महीनो से रैपिड रेल के उद्घाटन को लेकर भारी उत्साह था. रैपिडेक्स गाजियाबाद का स्टेशन महामाया स्टेडियम से सटा हुआ है. ऐसे में इस रेल के चलने से साहिबाबाद और दुहाई से आने वाली खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर कनेक्टिविटी का ऑप्शन खुल गया है.

.

FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 13:48 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *