Ranchi: ड्रग्स पैडलर गैंग का पर्दाफाश, डोर टू डोर करते थे डिलीवरी, मोबाइल से हुए चौंकाने वाले खुलासा

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में नशे के सौदागरों का एक ऐसा गिरोह एक्टिव है, जो धीरे-धीरे यहां के युवाओ को नशे की दलदल में धकेल रहा है. दरअसल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ऐसे नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, जिनका नशे का जाल शहर भर में फैला है और यह अपने इस काले कारोबार को डोर स्टेप तक पहुंच रहे थे. इसे लेकर ऑनलाइन व्यवस्था भी इन नशे के सौदागरों के द्वारा की गई थी.

रांची पुलिस ने नशे के तीन तस्करों को किया. गिरफ्तार तस्करों के नाम राहुल राय, आलोक और अभिषेक हैं. इन तस्करों के निशाने पर शहर के युवा गैंग के सदस्यों को नशे का आदि बनाने की जानकारी मिली है. नशे की लत लगने के बाद मुंह मांगी कीमत में इन युवाओं को ब्राउन शुगर बेचा जाता था.

रांची के युवा धीरे-धीरे नशे की दलदल में फंसते ही जा रहे थे. पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अपराधियों के मोबाइल से मिली जानकारी से ये बात सामने आई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मोबाइल से हजारों ऐसे युवाओं के नंबर मिले हैं जो ब्राउन शुगर सहित अन्य नशीले पदार्थ के लिए उनके गैंग से ऑनलाइन संपर्क में रहते हैं. नशे का यह धंधा सिर्फ रांची नहीं बल्कि पूरे राज्य में फैला है और गिरफ्तार किए गए राहुल राय आलोक और अभिषेक इस धंधे के सरगना हैं.

मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 32 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग थाना क्षेत्र के युवाओं को डिलीवरी दी जानी थी. पुलिस को इस बात का शक है कि उनके गैंग में कई और सदस्य एक्टिव हैं, जिनका काम युवाओं को नशे का लत लगाना है, इसके बाद जब उन्हें आदत हो जाये तो फिर महंगी कीमतों में उनसे सौदा किया जाता है.

गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. बहरहाल मामले पर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी तो एक बड़ी कामयाबी है लेकिन गैंग के अन्य सदस्यों का उद्वेदन पुलिस के लिए एक चुनौती भी. पुलिस अब उनके मोबाइल से अहम जानकारियां जुटाने रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *