अंजू प्रजापति / रामपुरः कपकपाती ठंड व शीतलहर के चलते शहर में आने वाले यात्री व दीनहीन, बेसहारा लोगों को ठहरने के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से रैन बसेरों की व्यवस्था की जाती है. ताकि वे यात्री लोग आराम से अपनी रात व्यतीत कर सके और जिनके पास घर नहीं है उन्हें खुले में सोना ना पड़े.
रामपुर में प्रशासन की ओर से कोई भी व्यक्ति खुले में रात न गुजारे इसके लिए जिले में अलग-अलग स्थानों पर रोडवेज, रेलवेस्टेशन, नगरपालिका व अन्य 13 रैन बसेरे बनाये गए हैं. जिनमें यात्रियों से लेकर फुटपाथ पर सोने वाले भी शरण ले सकते हैं. सभी रैन बसेरों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था बनाई गई है.
जिला की सभी नगर पंचायत व नगर पालिका 13 में रैन बसेरे संचालित किए गए है. जिनमें रामपुर नगरपालिका में 3 रैन बसेरे स्थापित है जिनमें रोडवेज पर बनाया गया. स्थाई रैन बसेरे में महिलाओं के लिए 8 बेड और पुरुषों के लिए 10 फोल्डिंग वेड,गर्म रजाई, गर्म कम्बल, तकिया और ऑयल हीटर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही एक केयर टेकर और दो गार्ड वहां हमेशा तैनात रहते है. इसके साथ ही राहगीरों के लिए तहसील प्रशासन और निकाय प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से जिले के 397 चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाये जा रहे हैं.
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदण ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन अनुसार हमने जनपद के सभी लोगों के लिए शीतलहर से बचाव के तमाम इंतजाम किए हैं. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क हैं. प्रभारी अधिकारियों के नंबर भी हमने सार्वजनिक किए हैं. साथ ही साथ लगातार उसका निरीक्षण सभी एसडीएम और स्वयं मैंने भी किया है. स्थाई रूप से एक रैन बसेरा हमने बस स्टैंड पर बनाया है. जिसमें पहले कुछ कमियां पाए गई थी. लेकिन अब मेंने उसको दुरुस्त कर दिया है. अन्य रैन बसेरों में भी हीटर पानी और गर्म बिस्तर की पर्याप्त व्यवस्था है.
.
Tags: Local18, Rampur news, UP news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 15:09 IST