रामपुर में जान गंवाने वाला अरमान
– फोटो : संवाद
विस्तार
रामपुर के मिलक खानम थाना क्षेत्र के हाशमीनगर गांव निवासी कक्षा नौ के छात्र अरमान (15) की शव बुधवार को गांव के निकट बह रही नाहल नदी के किनारे पेड़ से लटका मिला। पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार को शव दफन कर दिया गया। मिलक खानम थाना क्षेत्र अंतर्गत हाशमीनगर गांव में किसान मोहम्मद यासीन का परिवार रहता है।
उनका बेटा अरमान पास स्थित स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता था। बुधवार के दिन घर में कोई नहीं था। इसी दौरान अरमान घर से निकल गया। जब वह नहीं लौटा तो परिजन नाहल नदी के पास स्थित खेत पर देखने के लिए पहुंचे। वहां उसका शव पेड़ से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
थानाध्यक्ष शेरपाल सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार अरमान बीमार रहता था। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर स्थिति स्पष्ट होगी। मोहम्मद यासीन ने कहा कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। बीमारी के चलते बेटा मानसिक रूप से परेशान था। वह पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। अरमान चार बेटों में सबसे बड़ा था।