![Rampur: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा घायल Rampur: Speeding vehicle hits bike riders, one youth dead, another injured](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/02/05/saugdhaka-hathasa_1707129035.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सड़क हादसा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिलक में बिलासपुर रोड स्थित ग्राम सिमरा मोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सड़क किनारे जा गिरे। राहगीरों ने एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना बिलासपुर नगर निवासी अनमोल एवं ग्राम पैगूपुरा निवासी टिंकू बाइक से शाहबाद से बिलासपुर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। दोनों घायल युवक जागरण पार्टी एवं झाड़ियों में कार्य करते हैं। वह शाहबाद से काम करके बिलासपुर जा रहे थे।
हादसे में पैगूपूरा निवासी टिंकू के परिजन सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे। निजी अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने टिंकू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टिंकू गरीब परिवार से था उसके पिता गांव में मजदूरी का कार्य करते हैं। टिंकू ने अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रियों को छोड़ गया है।