रामपुर में जेल के गेट से अंदर जाते आजम खां
– फोटो : संवाद
विस्तार
सपा नेता आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज पड़ोसी पर जानलेवा हमले के मामले में अंतिम बहस बृहस्पतिवार को भी पूरी नहीं हो सकी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी।
गंज थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी मोहम्मद अहमद की ओर से 2019 में सपा नेता आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां, उनके भाई शरीफ अहमद व भतीजे बिलाल के खिलाफ हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में विचाराधीन है।
इस मामले में अभियोजन और बचाव पक्ष की गवाही पूरी हो चुकी है। अब इस मामले में अंतिम बहस शुरू हो गई है। यह बहस बृहस्पतिवार को भी जारी रही। सपा नेता आजम खां की ओर से अधिवक्ता सुधीर सरन कपूर ने कोर्ट में बहस की, लेकिन पूरी नहीं हो सकी।
एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि इस मामले में बहस जारी है। अब 16 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी।
पासपोर्ट मामले में अब 20 को होगी सुनवाई
सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में सपा नेता आजम खां के अधिवक्ता की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब इस मामले की सुनवाई 20 दिसंबर को होगी। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट होने का मुकदमा दर्ज कराया था।
सजा के खिलाफ आजम की अपील पर अब 19 को सुनवाई
नफरती भाषण मामले में मिली तीन साल की सजा के खिलाफ सपा नेता आजम खां द्वारा सेशन कोर्ट में दायर की अपील पर बृहस्पतिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि सपा नेता की अपील पर बृहस्पतिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी।