Rampur: आचार संहिता के उल्लंघन केस में फिर कोर्ट नहीं पहुंचीं अभिनेत्री जयाप्रदा, गिरफ्तारी वारंट जारी

Rampur: Actress Jaya Prada did not reach court again case violation code conduct, arrest warrant issued

रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा
– फोटो : संवाद

विस्तार


आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पूर्व सांसद जयाप्रदा फिर कोर्ट नहीं पहुंचीं। इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। इस मामले की सुनवाई 17 नवंबर को होगी। स्वार कोतवाली में लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 2019 में मुकदमा कायम कराया गया था।

यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में अभियोजन की गवाही पूरी हो चुकी है और पूर्व सांसद को अपने बयान दर्ज कराने हैं, लेकिन वह बयान दर्ज कराने कोर्ट नहीं पहुंच रही हैं। बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचीं। इस पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 17 नवंबर की तारीख निर्धारित की है।

कोर्ट पहले भी जारी कर चुकी गिरफ्तारी वारंट

पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट पहले ही गिरफ्तारी वारंट कर चुका है। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही हैं। इस पर उनके खिलाफ लगातार वारंट जारी किया जा रहा है।

वकीलों ने नहीं किया न्यायिक कार्य

पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित किए जाने की मांग को लेकर वकीलों ने बुधवार को भी न्यायिक कार्य नहीं किया। बार एसोसिएशन के आह्वान पर बार से जुड़े वकीलों ने बुधवार को न्यायिक कार्य नहीं किया। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *