Ramleela in Aligarh: गणेश पूजन से शुरू हुई रामलीला, पांच साल बाद इस बार होगी सरयू पार लीला

Ramlila started in Aligarh with Ganesh worship

रामलीला महोत्सव के शुभारंभ में गणेश पूजन
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ के ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का गणेश पूजन के साथ भव्य शुभारंभ हो गया। श्री रामलीला गोशाला कमेटी अचल ताल की ओर से आयोजित रामलीला महोत्सव का परंपरागत तरीके से शहर के प्रमुख उद्योगपति धनजीत वाड्रा ने धर्मपत्नी प्रीति वाड्रा के साथ सपरिवार श्री गणेश भगवान का पूजन कर शुभारंभ किया। उद्योगपति वाड्रा परिवार पूर्वजों के समय से पिछले काफी समय से रामलीला का शुभारंभ करता चला आ रहा है। धनजीत वाड्रा ने अपने पिता की याद में रामलीला मैदान का मुख्य द्वार भी बनवाया है।

हवन

समाजसेवी एवं प्रमुख बिल्डर प्रवीण मंगला ओजोन सिटी द्वारा अस्त्र-शस्त्र का पूजन किया गया। मथुरा से आई रामलीला मंडली के कलाकारों ने भगवान गणेश की आरती की और सुंदरकांड के साथ ही अस्त्र-शस्त्र का पूजन किया। इसके साथ पूरा परिसर जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। इस बार रामलीला परिसर भी पिछले साल की तुलना में काफी आकर्षक लग रहा है। परिसर रोशनी से चारों तरफ जगमग हो रहा है। रामलीला का मुख्य द्वार देखते ही बन रहा है। 

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विमल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी गुंजित वार्ष्णेय ने बताया कि इस बार रामलीला काफी आकर्षक होगी। पांच वर्ष बाद एतिहासिक सरयू पार लीला भी होगी। सीता माता का किरदार महिला कलाकार निभाएंगी। उन्होंने बताया कि रामलीला का आयोजन रोजाना शाम 7:30 बजे से होगा। इस मौके पर भाजपा के महानगर के अध्यक्ष इंजी.राजीव शर्मा, कोल विधायक अनिल पाराशर, वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव अग्रवाल, अजय सनाढ्य, अनिल वर्मा, मुकेश गर्ग द्वारा मुकुट और भगवान श्रीराम का पूजन किया गया। 

इस अवसर पर अरविंद अग्रवाल सचिव, संयोजक विक्रांत गर्ग, रिषभ गर्ग, अन्नू बीडी, संयम पाराशर, आकाश अग्रवाल, राजेश गर्ग, सह-संयोजक सीए पीयूष अग्रवाल, अर्जुन गोविल, रोबिन वार्ष्णेय, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रदीप उपाध्याय आदि मौजूद रहे । आयोजन में रामलीला कमेटी के सचिव अरविंद अग्रवाल, सह -संयोजक ऋषभ गर्ग, अन्नू बीड़ी, विक्रांत गर्ग, संयम पाराशर, आकाश अग्रवाल, अर्जुन गोविल, अतुल कुलश्रेष्ठ, शैलेंद्र अग्रवाल, डॉ. मुकेश शर्मा, यश पाराशर, शुभम अग्रवाल, विपिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *