Ram Setu On OTT: 200 रुपये देने होते तो क्या मल्टीप्लेक्स में नहीं देखते यह फिल्म, ओटीटी यूजर ने पूछा

Ram Setu Movie 2022: ओटीटी प्लेटफॉर्म का साधारण मतलब व्यक्ति यही लेता है कि इसका मासिक या सालाना सब्सक्रिप्शन लिया तो यहां आने वाली हर फिल्म या वेब सीरीज देख सकेगा. उसने यहां डाले जाने वाले हर कंटेंट का पैसा एडवांस में चुका दिया है. लेकिन कई बार उसकी सोच के मुताबिक बात नहीं होती. प्लेटफॉर्म कंटेंट तो डालते हैं, लेकिन इस शर्त के साथ कि उसे देखने के लिए अतिरिक्त धन चुकाना पड़ेगा. हालांकि ओटीटी इस कंटेंट को हमेशा के लिए नहीं बल्कि हफ्ते-दस दिन इस तरह से रखता है ताकि कुछ दर्शक तो पैसा चुका दें. हिंदी के कई दर्शक ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्मों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते नजर आते हैं. एक बार फिर यही हुआ है.

पहले भी हुआ है ऐसा
अक्षय कुमार की बीती दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म राम सेतु ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. लेकिन प्राइम के सब्सक्राइबर्स के सामने एक बार फिर समस्या है कि उन्हें यह वीडियो फ्री नहीं मिलेगा, बल्कि फिलहाल इसके लिए उन्हें 199 रुपये चुकाने पड़ेंगे. मतलब यह कि अक्षय की यह फिल्म सब्सक्राइबरों को किराये पर मिलेगी. 199 रुपये देने पर यह फिल्म उनके अकाउंट में डाउनलोड होगी और वह इसे एक बार चला कर देख पाएंगे. प्राइम वीडियो पहले ही कुछ चर्चित फिल्मों को ऐसी शर्तों के साथ रिलीज कर चुका है और तब उसे सब्सक्राइबर्स की नाराजी झेलनी पड़ी है.

ओटीटी है प्रोड्यूसर भी
खास बात यह है कि अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरूचा स्टारर राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर फेल रही थी. अमेजन प्राइम इसके निर्माताओं में था. ऐसे में कई सब्सक्राइबर फिल्म के लिए अतिरिक्त 199 रुपये चुकाने की शर्त पर तरह-तरह की नाराजगी दिखा रहे हैं. एक सब्सक्राइबर ने प्राइम वीडियो के ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि अगर उन्हें 200 रुपये ही अक्षय कुमार की इस फिल्म के लिए चुकाने होते तो क्या वह थियेटर में जाकर यह फिल्म नहीं देख लेते. प्राइम वीडियो की इस पॉलिसी से पहले भी सब्सक्राइबर परेशान हुए हैं. खास तौर पर साउथ की चर्चित फिल्में जब इस ओटीटी पर आई तो हिंदी के दर्शकों के लिए पहले कुछ दिन 199 रुपये की बंदिश रखी गई. इन फिल्मों में पोन्नियिन सेल्वन और केजीएफ 2 शामिल हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *