Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला के दर्शन की लिए उमेश जांगिड़ की दीवानगी, 746 km साइकिल चलाकर आज देर रात पहुंचेगा अयोध्या

Ram Mandir Pran Pratishtha: झुंझुनूं के ओजटू गांव का उमेश जांगिड़ अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए 15 जनवरी को साइकिल पर रवाना हुआ था. जो आज यूपी के बाराबांकी पहुंचा. उसके साथ एक पश्चिम बंगाल का युवक भी बाराबांकी साईकिल पर पहुंचा.

दोनों का यूपी पुलिस ने शानदार स्वागत किया. उमेश जांगिड़ ने बताया कि बाराबांकी में पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने पहले तो उसके बारे में जाना और बाद में उनका स्वागत करवाते हुए नाश्ता करवाया. साथ ही कहा कि यूपी पुलिस उनके साथ हमेशा रहेगी.

कोई भी दवा, सहायता, खाने, रहने की जरूरत हो तो 100 और 112 नंबर पर कॉल कर सकते है. उमेश ने पुलिसकर्मियों के साथ एक वीडियो भी बनाया और उसे भी झुंझुनूं भेजा है.

ये भी पढ़ें- Arun Yogiraj Ram Lalla Murti: कौन हैं अरुण योगीराज ? जिनकी बनाई रामलला की मूर्ति देख भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी

उमेश ने कहा कि यूपी पुलिस के व्यवहार और स्वागत को देखकर उसे खुशी हुई. उमेश ने बताया कि आज रात तक वह अयोध्या पहुंच जाएगा. हालांकि अयोध्या से 20 किलोमीटर दूरी पर ही उसे पुलिस रोक देगी. लेकिन वह कोशिश करेगा कि एक-दो दिन में जब भी मौका मिला, रामलला के दर्शन कर ही लौटेगा.

आपको बता दें कि उमेश जांगिड़ 15 जनवरी को साईकिल पर रवाना हुआ था, जो करीब 850 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगा.

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *