Ram Mandir News : जोधपुर के बालेसर में अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कस्बे को भी सजाया गया है. शहर के मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा हैं. मंदिरो एवं घरों में रंगोलियां बनाई गई हैंऔर आज जगह-जगह सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ आयोजित होंगे.
आरएसएस के जिला संघ चालक नरपतसिंह ने बताया कि बालेसर प्रखण्ड में 11 मंदिरो में एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जायेगा. वहीं कस्बे के चामुण्डा माता मंदिर, रामद्वारा बालेसर सत्ता एवं ठाकुरजी के मंदिर एवं कुई जोधा स्थित ठाकुरजी के मंदिर में सुदंर काण्ड के पाठ आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir: प्रभु राम के भव्य स्वागत के लिए अयोध्या पहुंचे Superman, Iron Man….
सभी मंदिरो में आज शाम को विशाल भजन संध्याओं का आयोजन किया जायेगा. कस्बे के चामुण्डा माता मंदिर,ठाकुरजी का मंदिर, रामदेवजी का मंदिर, पीपाजी मंदिर, अमृतनगर स्थित गुरू जलन्धरनाथ मंदिर, कुई इंदा स्थित रामदेवजी का मंदिर, कुई जोधा स्थित ठाकुरजी का मंदिर, चन्द्र मंगल महादेव मंदिर, गुरू जलन्धरनाथ गौशाला में रात को आकर्षक सजावट की गई. इसके अलावा प्रमुख चौराहों को सजाया गया है. जगह-जगह भगवा पताकाएं लगाई गई हैं. सभी मंदिरों में आज दिन भर विभिन्न आयोजन होंगे.