Ram Mandir : वाराणसी में इन्हें मिला राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का पहला न्योता, लिस्ट में ये नाम भी शामिल

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय हो गई. इस आयोजन के लिए अब आमंत्रण भी भेजे जा रहे है. वाराणसी में करीब 70 से अधिक VVIP मेहमानों को राम मंदिर का न्योता दिया जाएगा. इसकी लिस्ट भी तैयार हो गई है. जिसमें पहला नाम अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद नंद सरस्वती का है. मंदिर ट्रस्ट की ओर से इन्हें न्योता भी मिल गया है.

स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि उन्होंने राम मंदिर के पूरे आंदोलन को बेहद ही करीब से देखा है. 22 जनवरी 2024 के वो पल उनके लिए बेहद खास होगा जब प्रभु श्रीराम 500 सालों के बाद अपने जगह पर विराजमान होंगे. उन्होंने बताया कि इसके पहले काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के भी वो साक्षी बने थे और अब राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पूजा के भी वो साक्षी बनेंगे.

करीब 70 लोगों को मिलेगा न्योता
स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती का अलावा वाराणसी के कई संतो को भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से न्योता दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार करीब 70 ऐसे लोग है जिन्हें इस खास आयोजन के लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है. काशी विद्वत परिषद को वाराणसी में इसकी जिम्मेदारी मिली है. विद्वत परिषद के संगठन मंत्री गोविंद शर्मा ने बताया कि इन मेहमानों में पद्म अवार्डी,संत,सन्यासी, संगीत घराने के जुड़े लोगों के अलावा कुछ खास लोग भी शामिल है.

लिस्ट में यह नाम शामिल
महामंडलेश्वर संतोष दास,महंत बालकदास,महंत सर्वेश्वर शरण दास,महंत ईश्वरदास,महंत राघवदास,महंत श्रवणदास,महंत रामलोचनदास,आचार्य अनिल शास्त्री,आशुतोषानंद गिरी,शंकर पुरी,छन्नूलाल मिश्र,पद्मश्री मनोरंजन साहू,पद्मश्री रजनीकांत,,पद्मश्री विमला पोद्दार,रामनारायण द्विवेदी,विनय पांडेय,वशिष्ट त्रिपाठी,रामचंद्र पाण्डेय,राजेश्वर आचार्य समेत अन्य लोग शामिल है.

Tags: Local18, Ram Mandir ayodhya, Ram Temple Ayodhya, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *