Ram Mandir: रामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह, कुछ घंटों बाद पीएम मोदी होंगे शामिल

नई दिल्ली:

Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. राम नगरी रामलला के स्वागत के लिए तैयार है. आज रामलला की नवीन प्रतीमा मंदिर में स्थापित हो जाएगी. राम नगरी को फूलों से सजाया गया है. दूर-दूर से अतिथियों के आने का सिलसिला जारी है. राजनेताओं के साथ अभिनेताओं इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. हर तरफ जश्न का माहौल है. मंदिर परिसर की साज सजा को देखकर हर कोई प्रभावित है. लोगों में रामलला के दर्शनों को लेकर व्याकुलता है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कई प्रमुख हस्तियां यहां पर पहुंच रही हैं. इस कार्यक्रम को लेकर देश में ही नहीं पूरी दुनिया में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. 1 बजे तक प्राण-प्रतिष्ठा समाप्त हो जाएगी. इसके बाद कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि दर्शन करेंगे.

 

calenderIcon
07:58 (IST)

shareIcon

इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने दीं शुभकामनाएं

भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा,’मैं राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक पल है. मैं अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए उत्साहित हूं.’

calenderIcon
07:55 (IST)

shareIcon

Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: 121 आचार्य प्राण-प्रतिष्ठा की कराएंगे पूजा

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सभी अनुष्ठानों का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन 121 आचार्य करने वाले हैं. वाराणसी के गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी कर रहे हैं। ​​काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी, आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य हस्तियां शामिल होंगी.

calenderIcon
07:52 (IST)

shareIcon

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बन रही दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से संबद्ध इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र विश्व रिकॉर्ड बनाने की ओर हैं. एक समूह राम मंदिर और राम लला की दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाने का प्रयास कर रहा है. 50 फीट लंबी और 30 फीट चौड़ी रंगोली का अनावरण सोमवार यानी आज किया जाएगा. ये छात्र माघ मेला क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद शिविर में काम कर रहे हैं. इनमें 30 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं. 

calenderIcon
07:25 (IST)

shareIcon

गोल्डन गेट ब्रिज पर एक कार रैली

अमेरिका में विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले गोल्डन गेट ब्रिज पर एक कार रैली  का आयोजन किया.

calenderIcon
07:14 (IST)

shareIcon

राम जन्मभूमि परिसर सजधज के तैयार

अयोध्या में आज राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम जन्मभूमि परिसर से सुबह के दृश्य.

calenderIcon
07:13 (IST)

shareIcon

कलाकारों ने लोक नृत्य किया

अयोध्या में आज राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कलाकारों ने लोक नृत्य किया.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *