Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में काशी के डोमराजा के साथ इस समाज के 15 प्रतिनिधि बनेंगे यजमान

नई दिल्ली:

Ramlala Pran Pratishtaha: अयोध्या नगरी में के राम मंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगा. जिमसें काशी के डोमराजा यजमान होंगे. डोमराजा के साथ अलग-अलग वर्गों के लोग भी यजमान के तौर पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, सभी जयमान प्राण प्रतिष्ठा में सपत्नीक शामिल होगें. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले यजमानों के नाम का चयन करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि समाज के निचले पायदान से आने वाले लोगों को भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के समारोह में मौजूदगी रहे.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: भगवान राम की ससुराल से आया सोने से बना ये खास तोहफा

आदिवासी-वनवासी समाज के लोगों को बनाया गया यजमान

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, उदयपुर से बनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचन्द्र खराड़ी के अलावा जयपुर से गुरुचरण सिंह गिल, लखनऊ से दिलीप वाल्मीकि, असम से राम कुई जेमी, पलवल हरियाणा के अरुण चौधरी, हरदोई से कृष्ण मोहन, कलबुर्गी कर्नाटक से श्री लिंग राज वासव राज अप्पा, तमिलनाडु के रमेश जैन मुल्तानी अझलारासन, मुंबई से विट्ठलराव कांबले, घुमंतु समाज ट्रस्टी लातूर महाराष्ट्र से महादेव गायकवाड़, डोमराजा काशी अनिल चौधरी, काशी के कैलाश यादव और कवीन्द्र प्रताप सिंह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के यजमान होंगे.

ये भी पढ़ें: सावधान! न फैलाएं झूठी खबरें.. सरकार की मीडिया को सख्त हिदायत

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *