सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भगवान राम लला अपने भव्य महल में 22 जनवरी को विराजमान होंगे. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दस हज़ार बीबीआईपी लोग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे. हालांकि 22 जनवरी को राम भक्त अपने आराध्य के दर्शन अस्थाई मंदिर में नहीं कर सकेंगे. भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश-विदेश के भक्त लाखों की संख्या में धर्म नगरी अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसी स्थिति में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने गणतंत्र दिवस से लेकर फरवरी महीने तक दर्शन अभियान चलाएगा.
इस अभियान के तहत देश के सभी राज्यों के भक्तों के लिए एक तिथि निश्चित की जाएगी और उस तिथि पर राज्य के भक्ति अपने आराध्य का दर्शन पूजन करने धर्म नगरी अयोध्या पहुंचेंगे. इतना ही नहीं अलग-अलग तिथियां पर राज्यों को दर्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसके अलावा विदेश में रहने वाले आप्रवासी भारतीय को भी तिथि वार तरीके से दर्शन करने का मौका मिलेगा.
रामलला के दर्शन की योजना बना रहा ट्रस्ट
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा का समारोह शुरू हो जाएगा. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के विशेष अनुष्ठान के बाद प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. उस दिन कई वीवीआईपी लोग अयोध्या में मौजूद रहेंगे. जिसकी वजह से आम श्रद्धालु के दर्शन पर रोक रहेगी. यही वजह है कि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अलग-अलग तिथियों पर रामलला के दर्शन करने की योजना बना रहा है. जैसे 1 दिन गुजरात के राम भक्त दर्शन करने आएंगे तो दूसरे दिन महाराष्ट्र, ऐसे ही राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली, केरल, उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों के राम भक्त आराध्या का दर्शन कर सकेंगे.
सभी राज्यों के लिए एक दिन होगा निर्धारित
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद विभिन्न राज्यों के लिए एक तारीख निर्धारित की गई है. जिस दौरान वह रामलाल का दर्शन पूजन कर सकते हैं. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कई लाख श्रद्धालु अयोध्या में मौजूद रहेंगे. चंपत राय ने बताया कि इन श्रद्धालुओं के लिए 26 जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक हर एक राज्य की इकाई को रामराम लला के दर्शन के लिए तारीख निर्धारित की गई है.
.
Tags: Ayodhya News, Local18, Ram mandir news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 16:05 IST