
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के नव्य, भव्य और दिव्य दरबार में काशी के मुसलमान भी हाजिरी लगाएंगे। वाराणसी सहित काशी प्रांत के 27 जिलों के चार हजार से ज्यादा मुस्लिम समाज के लोगों की सूची तैयार की गई है। मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि देने वाले इन मुसलमानों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अयोध्या ले जाएगा। भगवान राम पर विश्वास करने वाले मुसलमानों का दल वहां अपनी श्रद्धा अर्पित करेगा।
रामजन्मभूमि पर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद आरएसएस मुस्लिम समाज को भी भगवान राम के अभियान से जोड़ेगा। पहले चरण में समर्पण राशि देने वाले मुसलमानों को आरएसएस ओर से आमंत्रण भेजा रहा है। इसके साथ ही शहर से लेकर गांव तक पूजित अक्षत वितरण अभियान यात्रा ने अब मुस्लिम क्षेत्रों की ओर रुख कर लिया है।
वाराणसी में मुस्लिम समाज के लोग सामाजिक वर्जनाएं तोड़कर पूजित अक्षत को स्वीकार भी कर रहे हैं। रामनगरी में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद काशी से बड़ी संख्या में मुसलमान अयोध्या जाएंगे। इसके लिए मुसलमानों को अयोध्या जाने के लिए न्योता भी दिया गया है। संघ का लक्ष्य है कि काशी क्षेेत्र में एक लाख से ज्यादा मुस्लिम परिवारों तक पूजित अक्षत के जरिये रामलला के आगमन का निमंत्रण दिया जाए। काशी प्रांत में चार हजार से ज्यादा मुसलमानों ने समर्पण राशि में सहयोग दिया है। आरएसएस का दावा है कि अपने धर्म के प्रति पूरी निष्ठा के साथ ही इन्होंने हिंदू धर्म के सम्मान में यह फैसला लिया है।