Ram Mandir: नेपाल और बिहार के बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट, शरारती तत्वों पर रखी है नजर

Police will remain alert on the border of Nepal and Bihar

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : iStock

विस्तार


अयोध्या में राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर बिहार और नेपाल बॉर्डर पर भी पुलिस अलर्ट है। नेपाल और बिहार पुलिस से समन्वय स्थापित कर पुलिस शरारती तत्वों की निगरानी कर रही है। पूर्व में हुई सांप्रदायिक घटनाओं सहित माहौल बिगाड़ने वाले प्रकरणों में शामिल लोग राडार पर हैं। इस संबंध में आईजी रेंज जे. रविंद्र ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन होगा। इसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। इसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। जनवरी माह में ही जगह-जगह कार्यक्रम भी होंगे।

ऐसे में मौका देखकर खुराफातियों द्वारा माहौल बिगाड़ने के प्रयास करने की आशंका है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहेगा। गोरखपुर रेंज में बिहार सीमा से सटे कुशीनगर, देवरिया और नेपाल से सटे महराजगंज जनपद और गोरखपुर जिले में भी पुलिस सहित अन्य एजेंसियां अगले माह अलर्ट मोड पर रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: जनकपुर से अयोध्या की राह आसान, आज से दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *