सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद प्रतिदिन राम मंदिर में 2 से 3 लाख भक्त दर्शन करने आ रहे हैं. जिस मंदिर में रामलला विराजमान हैं वह राम मंदिर परियोजना का पहला चरण था. प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब मंदिर के बाकी हिस्से का का निर्माण जारी है. पूरे मंदिर को 3 चरणों में पूरा किया जाना है. भक्तों में यह जिज्ञासा है की जन्मभूमि परिसर में और किन मंदिरों का निर्माण किया जाएगा, दूसरे तल पर कौन विराजमान होगा? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर अयोध्या के रामलला के विराजमान होने के बाद दूसरे तल का निर्माण कब पूरा होगा और दूसरे तल पर कौन-कौन विराजमान होंगे.
सूत्रों के अनुसार अयोध्या के राम मंदिर में दूसरे तल पर राज परिवार को विराजमान कराया जाएगा. इतना ही नहीं इसके अलावा परकोटे में 6 देवी-देवताओं के साथ परिसर में सप्तर्षियों के मंदिर का निर्माण भी दिसंबर 2024 तक तैयार कर लिया जाएगा. इसके लिए मंदिर निर्माण कर रही संस्था एलएंडटी वर्करों की फौज उतारने जा रहा है. जिसमे राजस्थान, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश के भी कई जनपदों से 5000 से अधिक वर्कर शामिल होंगे.
परकोटे में 6 देवी-देवताओं के मंदिरों का निर्माण
प्राण प्रतिष्ठा पूरा होने के बाद मंदिर को पूर्ण करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही परकोटे में भी 6 देवी-देवताओं के मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है. वही मंदिर परिसर में दूसरे तल पर प्रभु राम का राज दरबार बनेगा. मंदिर के प्रांगण में एक बड़े आकार का मंडप बनाया जाएगा. इसके अंदर रामायण के उन 7 पात्रों के मंदिर बनाए जाएंगे, जिनका प्रभु राम के जीवन से अहम जुड़ाव रहा. ये पात्र महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषाद राज, माता शबरी व माता अहिल्या हैं
एलएंडटी ने तैयार किया प्लान
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा बताते हैं कि बीते दिनों मंदिर निर्माण समिति की बैठक में निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्णय लिया गया है. दिसंबर 2024 तक सभी कार्य को पूरा करने के लिए एक योजना निर्माण संस्था एलएंडटी के द्वारा तैयार किया गया है. जिसके तहत बड़ी संख्या में वर्करों को उतार कर उसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा दिसंबर 2024 तक दूसरे तल का निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा. जहां पर राम दरबार बनाया जाएगा.
.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 19:20 IST