Ram Mandir: गोरखपुर से अयोध्या व प्रयागराज के बीच वाल्वो एसी बस सेवा शुरू, जानिए कितना लगेगा किराया

Volvo AC bus service started between Gorakhpur to Ayodhya and Prayagraj

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


गोरक्षनगरी से श्रीरामनगरी अयोध्या और संगम नगरी की राह आसान होगी। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने गोरखपुर और प्रयागराज को अयोध्या धाम से जोड़ दिया है। बृहस्पतिवार को गोरखपुर से अयोध्या और प्रयागराज के बीच पवन हंस वाल्वो एसी बस सेवा शुरू हो गई। गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द्र ने हरी झंडी दिखाकर बस को अयोध्या के लिए रवाना किया।

टू बाई टू 40 सीटों वाली एसी बस में पहले दिन 18 यात्रियों ने अयोध्या तक का सफर तय किया। एआरएम और उनके सहयोगियों ने गुलाब का फूल देकर यात्रियों का स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें: बदल रहा है गोरखपुर: रिंग रोड की सौगात, हार्बर्ट बंधे से मानीराम तक 10 किमी लंबा बनेगा फोरलेन

एआरएम के अनुसार यह बस अब प्रतिदिन गोरखपुर-अयोध्या-प्रयागराज के बीच चलाई जाएगी। गोरखपुर से दोपहर बाद 03:30 बजे रवाना होकर शाम 06:30 बजे अयोध्या धाम और रात 10:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

प्रयागराज से सुबह 07:30 बजे रवाना होकर 11:30 बजे अयोध्या धाम और दोपहर बाद 02:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर में एक घंटा रुकने के बाद फिर वापस हो जाएगी। गोरखपुर से अयोध्या के लिए 458 और प्रयागराज के लिए 931 रुपये किराया निर्धारित है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *