Ram Mandir: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में पहुंच रहा 400 किलो का ताला, 30 किलो की चाबी; छह महीने में बनकर तैयार

400 kg Aligarh lock will be installed in Shri Ram temple of Ayodhya

400 किलो का ताला
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का खास आकर्षण अलीगढ़ में बना 400 किलो का ताला होगा। जिसकी चाभी ही 30 किलो की है। इस ताले को लेकर लोग अलीगढ़ से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। 

चाभी

अलीगढ़ में ज्वालापुरी की गली नंबर पांच निवासी ताला कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा एवं उनकी पत्नी रुकमणी शर्मा ने 400 किलोग्राम के ताले को तैयार किया। छह फीट दो इंच लंबे और दो फीट साढ़े नौ इंच चौड़े ताले को बनाने में 65 किलोग्राम पीतल लगा। तीन फिट चार इंच लंबी इसकी चाबी तीस किलोग्राम की है। इसको बनाने में छह महीने लगे। इस ताले को बनाने वाले सत्यप्रकाश शर्मा इसे श्रीराम मंदिर में देना चाहते थे, पर 12 दिसंबर 2023 को उनका निधन हो गया।

ताला कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा

महामंण्डलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती पुरी ने 400 किलो के ताले को दिवंगत सत्यप्रकाश शर्मा के परिवार से खरीद लिया। जिस समय सत्यप्रकाश शर्मा का निधन हुआ, उस समय यह ताला पूरी तरह से नहीं बना था। इसे पूरा कराया गया और 19 जनवरी की सुबह इसे अयोध्या के लिए लेकर रवाना हो गए। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *