अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख अब करीब आ रही है. 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. काशी के विद्वानों की देख रेख में यह पूजा होगी. खास बात यह है कि प्राण प्रतिष्ठा पूजा के लिए काशी से ही हवन सामग्री, नवरत्न, 108 कलश,10 तरह की समीधा,पंचरत्न, सप्तधान,पारा सहित कई सामग्रियां जाएगी. इसकी तैयारियां जारी है. जल्द ही काशी के विद्वान और पुजारी इसे लेकर अयोध्या जाएंगे.
पण्डित लक्ष्मीकांत दीक्षित के बेटे अरुण दीक्षित ने बताया कि 26 दिसम्बर को विद्वानों का एक जत्था जाएगा. उसके बाद अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पूजा के लिए यज्ञ कुंड,मंडप और पूजा की तैयारियां भी शुरू हो जाएगी. 17 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा पूजन की शुरुआत होगी और 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में विराजमान होंगे.
121 ब्राह्मण कराएंगे पूजा
काशी के प्रकांड विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित के नेतृत्व में देशभर के 121 ब्राह्मण इसे सम्पन्न कराएंगे. काशी विद्वत परिषद की देख रेख में यह पूजा सम्पन्न होगी. मृगशीर्ष नक्षत्र और अभिजीत मुहूर्त में 22 जनवरी को पीएम मोदी राममंदिर में रामलला की प्रतिमा को स्थापित करेंगे.
सभी वेदों के जानकार होंगे शामिल
पण्डित अरुण दीक्षित ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा पूजन में चारों वेदों के साथ कृष्ण यजुर्वेदीय शाखा के विद्वान शामिल रहेंगे. यह सभी विद्वान काशी के होंगे. यह पूजा सर्वोत्तम हो इसके लिए प्रकांड विद्वान सभी वेदों का अध्ययन भी कर रहें है. इसके अलावा किसी भी कन्फ्यूजन पर उससे सम्बंधित विद्वानों से चर्चा कर परामर्श भी लिया जा रहा है.
.
Tags: Ayodhya, Ayodhya ram mandir, Dharma Aastha, Kashi, Local18, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 12:30 IST