चिरंजीवी ने अपने बेटे की करियर के शुरुआती दौर में काफी मदद की थी, जिसमें उनकी फिल्में शामिल थीं. बाद में जब चिरंजीवी ने ब्रेक के बाद कमबैक करने का प्लान किया तो चरण ने पिता की वापसी में मदद की. राम ने ‘खिदी नंबर 150’ के लिए निर्माता बनकर पिता को फिर से कमबैक करने में मदद की थी. उन्होंने अपनी खुद की कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च की, जिसने मेगास्टार की ‘खिदी नंबर 150’ का निर्माण किया है.