शिखा श्रेया/ रांची. रक्षाबंधन का इंतजार बहनें पूरे साल करती है. साल भर में यही दिन होता है. जब वह अपने भाइयों से अच्छी खासी गिफ्ट की डिमांड करती हैं और उनकी यह डिमांड पूरी भी होती है. तो इस बार अगर आप अपनी प्यारी बहनों को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो फिर झारखंड की राजधानी रांची के लिटिल बिस्ट्रो कैफे से रक्षाबंधन स्पेशल गिफ्ट हैंपर ले सकते हैं.
गिफ्ट हैंपर की खासियत के बारे में संचालक हर्ष बताते हैं कि हमने गिफ्ट हैंपर स्पेशली रक्षाबंधन के लिए बनाया है. इसकी खास बात यह है कि इसमें सिर्फ चॉकलेट नहीं है. हमेशा ये होता हैं की गिफ्ट हैंपर सिर्फ चॉकलेट से भरा रहता है. लेकिन हमने इस बार चॉकलेट के अलावा भी कई वैरायटी की आइटम इसमें डाले हैं, जिससे यह मल्टी कलर लगे. खट्टा, मीठा और तीखा सहित हर फ्लेवर का स्वाद इस हैंपर पर में आपको मिल जाएगा.
यूनिक है गिफ्ट हैंपर
यहां की गिफ्ट हैंपर की सबसे खास बात यह है कि यहां पर एक ही गिफ्ट में आपको कई तरह के अलग-अलग वैराइटीज के सामान देखने को मिलेंगे. जैसे हैंपर में चॉकलेट है तो मैगी कप भी है. इसके अलावा वैराइटीज ऑफ चिप्स, कई तरह के फ्लेवर कुकीज, कुकीज में स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, काजू, पिस्ता, बादाम जैसे फ्लेवर उपलब्ध हैं. साथ ही इसमें छोटे-छोटे सॉफ्ट टॉयज भी डाले गए हैं, जो भाई-बहन के प्यार को बड़े ही खूबसूरती से दर्शाते हैं.
इमोशन भरा गिफ्ट हैंपर
संचालक हर्ष बताते हैं कि लोग चाहे तो अपने अनुसार गिफ्ट हैंपर को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. हमने गिफ्ट हैंपर के लिए अलग-अलग साइज के वुडन ट्रे भी रखा है. यहां ये गिफ्ट हैंपर मात्र 150 रुपए से शुरू होती हैं, जो 1500 रुपए तक जाती हैं. साथ ही हम खुद गिफ्ट हैंपर में कुछ यूनीक आइडिया भी जोड़ते हैं. जैसे भाई बहन की खूबसूरत फोटोस या फिर भाई बहन के बचपन से लेकर अब तक के खूबसूरत फोटोस को खूबसूरती से गिफ्ट हैंपर में सजा कर देना. जिससे गिफ्ट हैंपर सिर्फ गिफ्ट नहीं बल्कि इमोशन से भी भर जाता है.
बहनों को खुश का करने का तरीका
गिफ्ट हैंपर की खरीदारी करने आए आशुतोष बताते हैं कि रक्षाबंधन पर बहनों को सरप्राइज करने का गिफ्ट हैंपर से अच्छा तरीका नहीं हो सकता. खासकर गिफ्ट हैंपर की खास बात यह होती है कि हम इसे बहन की पसंद के अनुसार कस्टमाइज करवा सकते हैं. इसमें बहनों की कुछ खूबसूरत कैंडिड फोटोस भी एड करवाया जा सकता है.
ऐसे करें संपर्क
तो अगर आप भी घर बैठे इन गिफ्ट हैंपर को मंगवाना चाहते हैं या फिर कस्टमाइज कर ऑर्डर करना चाहते हैं तो इस नंबर पर 8092921884 संपर्क कर सकते हैं. नहीं तो आप लिटिल बिस्ट्रो कैफे आकर भी गिफ्ट हैंपर ले सकते हैं. यहां आने के लिए आप इस गूगल मैप की मदद ले सकते हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 22:54 IST