शशिकांत ओझा/पलामू. जिले के डाल्टनगंज शहर के बेलवाटिका रोड स्थित पहले ब्यूटीपार्लर रुपायन ब्यूटी पार्लर में पहली मेहंदी आर्टिस्ट एकता रक्षा बंधन को लेकर खास राखी वाली मेंहदी लगा रही है. रक्षा बंधन में भाई बहन के प्यार को राखी की मेहंदी और भाई बहन को राखी बांधती मेहंदी की डिजाइन लगाई जा रही है. जिसका इसका रेट 500 रुपए है. रक्षा बंधन पर सबसे कम रेट में राखी स्पेशल मेहंदी लगाई जा रही है.
एकता कुमारी ने लोकल 18 को बताया की वो 15 वर्षो से मेहंदी लगा रही है. आज मेहंदी लगाना सीखाती भी है. इसकी शुरुआत 16 साल पहले एक शौक से हुआ था. पेंटिंग करने का बचपन से शौक था, जिसके बाद मेहंदी के प्रति रुचि बढने लगी. पहली मेहंदी अपनी बहन को लगाई थी, जिसके लिए वो 200 रुपए दी थी. उस जमाने में मेरी मेहंदी उनको इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने 200 रुपए दिए. तबसे इसी पार्लर में मेहंदी लगाती है. आज ब्राइडल मेहंदी के 10,000 तक रेट है. मेंहदी की लगाने की कीमत 100 रुपए से 10,000 रुपए तक है. उन्होंने बताया की छोटी मेहंदी के लिए 100 रुपए लेती है. वहीं आधे हाथ के लिए 500 और फुल हाथ के लिए 1000 रुपए चार्ज करती हैं.
त्यौहारों के आधार पर लगती है मेहंदी
त्यौहार के आधार पर यहां मेंहदी लगाई जाती है. उनके पास में 1000 से भी अधिक डिजाइन की मेहंदी है. राजस्थानी, ब्राइडल से लेकर हर तरह की मेहंदी लगाती है. ब्राइडल मेंहदी के लिए 3000 से 10000 तक रूपये लेती है. वहीं मेहंदी लगाना सिखाती भी है. अबतक दर्जनों लड़कियों को मेहंदी सीखा चुकी है. जिसमें से पांच लड़की उनके साथ पार्लर में ही काम करती है. किसी पर्व त्यौहार में मेहंदी के लिए ये एक साथ मेहंदी लगाती है. मेहंदी सिखाने के लिए 1000 रुपए रेट लेती है. यह पार्लर सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहता है.
सुबह 10 से रात 8 बजे तक लगवाएं मेहंदी
डाल्टनगंज शहर के बाजार स्थित सिटी स्टाइल के नीचे पंकज मेंहदी आर्टिस्ट से भी आप मेंहदी लगवा सकती है. यहां सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक शॉप खुला रहता है. पंकज के पास 1200 से अधिक डिजाइन के मेहंदी मौजूद है. इसके अलावा आपके मनपसंद डिजाइन के मेहंदी लगवा सकते है. इस शॉप में 200 रुपए से 5000 रुपए तक के साधारण मेंहदी लगाए जाते है.इसके लिए 79061 43048 नंबर पर संपर्क कर सकते है.
इतनी है डिजाइन की कीमत
डाल्टनगंज शहर के पुलिस लाइन रोड स्थित काया लेडिस प्राइड में पम्मी कुमारी मेहंदी लगाती है. यह शॉप सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहती है. पम्मी के पास 500 से अधिक डिजाइन की मेहंदी मौजूद है. रक्षा बंधन में 5000 तक फेशियल करने पर मेंहदी फ्री में लगाएंगी. उन्होंने बताया की 20 मिनट में किसी भी तरह का मेहंदी लगा देती है. मेहंदी के लिए रेट 300 से लेकर 10,000 रुपए तक रेट है. वहीं साधारण फूल हैंड मेंहदी के लिए रेट 3000 रुपए है. वहीं ब्राइडल मेंहदी की शुरुआत 3000 रुपए से है.
मेहंदी के लिए यहां पहुंचे
रांची रोड के मेसी ट्रैक्टर शो रूम के सामने गली में टावर के सामने सम्मी सिंह द्वारा मेहंदी लगाया जाता है. साधारण के लिए 200 रुपए लेकर ब्राइडल 2000 रुपए तक लगाती है. उन्होंने बताया की तीन साल से मेहंदी लगा रही है. उनके पास 500 तक खुद का डिजाइन मौजूद है. वहीं ग्राहक अपने हिसाब से मेहंदी लगवा सकते है. मेहंदी लगवाने के लिए सम्मी मेहंदी आर्टिस्ट के पास जाकर लगवा सकती है.
.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 22:37 IST