शिखा श्रेया/रांची. अगर आप केक खाने के शौकीन हैं और कुछ यूनिक या फिर अलग वैरायटी के केक की तलाश करते हैं तो आप आ जाइए झारखंड की राजधानी रांची के कडरु स्थित लिटिल बिस्ट्रो कैफे में. यहां पर आपको 300 से अधिक फ्लेवर के अलग-अलग केक मिलेंगे. इसके अलावा अगर आप डाइट चीटिंग करना चाहते हैं या फिर डायबिटीज पेशेंट हैं तो भी आपके लिए शुगर फ्री स्पेशल केक उपलब्ध है.
कैफे के संचालक हर्ष ने लोकल 18 को बताया हमारे कैफे में आपको 300 से अधिक वेराइटीज के केक मिल जाएंगे. साथ ही अगर डाइट पर हैं तो भी आपके लिए यहां पर शुगर फ्री केक मौजूद है. इसके अलावा मल्टीग्रेन केक से लेकर बॉलीवुड फिल्म थीम पर भी केक बनाए जाते हैं. फिल्हाल हम रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए लोगों के लिए केक को उन्हीं के अनुसार कस्टमाइज भी करते हैं.
जार केक से लेकर भीबार्बी केक तक
यहां पर आपको सबसे यूनिक केक देखने को मिलेगा. जैसे जार केक, जो कि एक छोटे से कांच के जार में रहता है. इसकी खासियत है कि आपका जब जी चाहे जार खोलकर केक को खा सकते हैं और फिर बंद करके रख भी सकते हैं. इसकी कीमत 100 रुपए है. बार्बी केक लड़कियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. बॉलीवुड फिल्म केक में आपको ओपनहाइमर, रॉकी रानी की प्रेम कहानी, ओमजी 2 व ग़दर 2 जैसी केक भी देखने को मिलेगी.
केक करा सकते हैं कस्टमाइज
हर्ष बताते हैं कि रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए हमने स्पेशल केक भी उतरा है. आप अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं. जैसे केक में आप अपने और अपने भाई की तस्वीर लगवा सकते हैं. खास बात यह है कि यह तस्वीर ईटेबल होगी यानी आप तस्वीर को खा भी सकते हैं.इसके अलावा इसमें राखी का एक बहुत ही खूबसूरत सिंबल भी बनाया जाएगा.
शुगर फ्री स्पेशल केक
इसके अलावा यहां पर आपको शुगर फ्री केक भी मिल जाएगा. जिसे आप बेफिक्र होकर खा सकते हैं. डाइट को ध्यान में रखते हुए वोल ग्रीन केक व साथ में मल्टीग्रेन केक भी मिलेगा. साथ ही व्हाइट फॉरेस्ट, ब्लैक फॉरेस्ट व रेड वेलवेट स्पेशल केक, वनिला केक, स्ट्रॉबेरी केक, पाइनएप्पल केक, मैंगो केक व पपाया केक के अनेक फ्लेवर यहां उपलब्ध हैं.
जानें लोकेशन
आप यहां से केक ऑर्डर करके सीधा अपने घर पर भी मंगा सकते हैं. बस आपको आना होगा रांची के कडरू स्थित गुप्ता रोल के ठीक बगल से जाती हुई सड़क के पास. सड़क में घुसते ही आपको लिटिल बिस्ट्रो कैफे नजर आ जाएगा. आप चाहे तो इस नंबर पर 8092921884 संपर्क कर ऑर्डर कर सकते हैं या इस लिंक पर क्लिक कर गूगल मैप की मदद से यहां तक आ सकते हैं.
.
Tags: Local18, Rakshabandhan, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 15:55 IST