Rakesh Roshan Birthday: इस ‘मन्नत’ की वजह से राकेश रोशन नहीं रखते सिर पर बाल

Rakesh Roshan Birthday Special: 80 के दश्क के जाने-माने एक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपने दौर और करियर में कई हिट फिल्में दी, जिनमें उन्होंने पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के किरदार निभाए। उन्होंने हमेशा अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। राकेश रोशन का असली नाम राकेश रोशनलाल नाग्रथ (Rakesh Roshanlal Nagrath) है। उनका जन्म साल 1949 में मुंबई के एक बेहद मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर रोशन लाल नाग्रथ और ईरा रोशन के घर में हुआ था। उनकी मां भी एक बंगाली सिंगर हुआ करती थीं। राकेश रोशन ने अपने करियर में 31 फिल्मों में काम किया, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ अपना प्रोडक्शन हाउस खोला।

कुछ सालों बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और वो डायरेक्टर बन गए। खास बात ये है कि बतौर डायरेक्टर भी उन्होंने सलफलता हासिल की। राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने कई हिट फिल्मों दर्शकों को दी, जिनको खूब पसंद किया गया, लेकिन आज भी उनके फैंस उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में नहीं जानते।

यह भी पढ़ें: Dream Girl 2 के बाद अब Dream Girl 3 में दिखेगा ‘पूजा’ का जलवा! Ayushmann Khurrana ने बताया क्या है प्लान?

इसलिए Rakesh Roshan ने मुंडवाया था सिर

जब राकेश रोशन (Rakesh Roshan) डायरेक्टर बने, जिसके बाद उन्होंने एक मन्नत मानी और सिर के सारे बाल मुंडवा लिए, जिसका सिलसिला आज तक बरकरार है। दरअसल, डायरेक्टर बनाने से पहले उन्होंने मन्नत मानी थी कि अगर बतौर डायरेक्टर भी वो सफल हो जाते हैं तो बाल मुंडवा देंगे और ऐसा ही हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘खुदगर्ज’ बनाई और वो हिट हो गई और राकेश रोशन ने अपना सिर मुंडवा दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *