Rajasthan Weather Update: मानसून के विदा होते ही गर्मी से परेशान राजस्थान, मई जैसी गर्मी अक्टूबर में रही है सता

Rajasthan Weather Update:  अक्टूबर महीने में भी प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. अभी भी प्रदेश का तापमान 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है. सूरज अपनी पूरी तपन दिखा रहा है. जिससे आमजन को गर्मी का एहसास हो रहा है.

वहीं अगर प्रदेश के तापमान की बात की जाए तो पारा 40 डिग्री के करीब बना हुआ है. प्रदेश का सबसे अधिक गर्म जिला जैसलमेर रहा, जैसलमेर का तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फलोदी, पिलानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री से अधिक रहा. वहीं गंगानगर चूरू बीकानेर करौली फतेहपुर का तापमान 38 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है.

 गुलाबी नगरी जयपुर का तापमान 36.4 डिग्री दर्ज हुआ. इसी के साथ प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ जिले का 33.4 डिग्री रहा. वहीं सिरोही का न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री दर्ज है.

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में आगामी 10 दिनों के दौरान बारिश की संभावना नहीं है. मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा. इस दौरान आसमान साफ रहने से अधिकतम तापमान औसत से 1 से 3 डिग्री ज्यादा दर्ज होने की संभावना है.

राहत की बात इतनी है कि फिलहाल हवाओं के चलने से  मौसम में उमस का असर बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है.  प्रदेश के पश्चिमी भाग में मई जैसी गर्मी का एहसास अक्टूबर महीने में हो रहा है, जिसका असर आमजन पर पड़ रहा है. प्रदेश में अक्टूबर माह के तीसरे हफ्ते से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी दर्ज होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें

जानिए कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा पेड़, ना.. चंदन नहीं है जवाब

जानिए,राजा-महाराजाओं के निजी जिंदगी के कुछ अनसुने राज!निर्वस्त्र…

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *