Rajasthan Weather: मरूधरा में जहां एक तरफ चुनावी महौल से सियासत गर्मायी हुई है, वहीं दूसरी तरफ मौसम में सर्दी की आहट के कारण ठंडक बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंः RPSC RAS Main Result : देर रात RAS मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट
दिवाली के बाद से प्रदेश के तापमान का तापमान लुढ़कता जा रहा है, जिसके कारण लोगों को कंबल में हाथ पैर छपुाने पड़ रहे है. प्रदेश के अधिकतर जिलों का पारा रात में 15 डिग्री से नीचे तक जा पहुंचा है. इनमें से 10 जगह पारा 12 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.
पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा, सिरोही, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर,पाली व बीकानेर जिलों में अंत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई है.पूर्वी राजस्थान भें सर्वाधिक बारिश बागीडोरा में 365mm तथा पश्चिमा राजस्थान के कोलायत, बीकानेर में 100mm दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ेंः RAS Main Exam 2021 Result:RAS मुख्य भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, पहले स्थान पर श्रीगंगानगर के विक्रांत और दूसरे स्थान पर प्रिया बजाज ने मारी बाजी
वहीं पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दो-तीन दिन हल्के से मध्यम बारिश जबकि उदयपुर संभाग में शनिवार 17 नवंबर को कुछ स्थानों पर भारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (Extremely heavy rainfall) होने की संभावना है. साथ ही 18 सितंबर को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 17-19 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. इस दौरान जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन / आकाशीय बिजली के साथ भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान