Rajasthan Weather Update: एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा राजस्थान का मौसम, जानिए ताजा अपडेट

Rajasthan Weather Update: मार्च के महीने में सुबह और शाम की ठंड जारी है. सुबह और शाम को ठंड से बचने के लिए लोग अलाव तापते दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो 15 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और गर्मी दस्तक दे सकती है. 

राज्य में उत्तरी हवाओं का प्रभाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सीकर का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया. संगरिया, करौली, अलवर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है.

इसके अलावा  फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री,भीलवाड़ा, वनस्थली, अंता–बांरा, जालौर, माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, बाड़मेर का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री, डूंगरपुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री, जालौर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री, डबोक,चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा,फलोदी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है.

इसी के साथ राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि 10-12 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. जिससे प्रदेश के मौसम में बदलाव हो सकता है.सर्दी के कारण लोग हाथों को तापते और गर्म कपड़ों से लिपटे नजर आ रहे हैं.वहीं, राज्य के कुछ जिलों का मौसम का मिजाज आज बदला हुआ नजर आया. गुलाबी नगरी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे. 

 

बता दें कि बीते तीन दिनों में प्रदेश में तेज पश्चिमी विक्षोभ के चलते मेघ गर्जन, बारिश और ओले गिरने जैसी गतिविधियां दर्ज की गई. इसके साथ ही तेज हवाओं और अधंड का दौर चला, जिसके चलते लोगों को एक बार फिर सर्दी का अहसास हुआ. इसके साथ मौसम में ठंडक बढ़ने से खांसी-जुखाम और सर्दी के मरीजों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: BJP को इन तीन सीटों पर मिल सकती है कड़ी चुनौती, जानिए चुनावी समीकरण

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान से बीजेपी की पहली लिस्ट में ये हैं नए चेहरे, जानिए किनका कटा टिकट?

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *