Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून का अंतिम दौर, प्रदेश को बारिश का इंतजार, जानें इस महीने कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan news जयपुर : राजस्थान में इस बार मानसून सीजन कमजोर नजर आया। जहां हर साल अगस्त के महीने में झमाझम बारिश का दौर रहता है वहां इस बार मानसून कमजोर नजर आया। हालांकि जून-जुलाई के महीने में जाेरदार बारिश हुई। अगस्त महीने में राजधानी जयपुर में केवल 5 दिन में 54 मिमी बारिश दर्ज की गई। माैसम विभाग के अनुसार सितंबर महीने में भी बरसात कम हाेने की संभावना जताई गई है। इस महीने केवल 3 से 4 दिन बारिश के आसार जताए गए हैं।फिलहाल शुक्रवार को दिनभर प्रदेश में तेज धूप निकली रही। अधिकतम तापमान 37.4 और न्यूनतम 27.4 डिग्री दर्ज किया गाया।

इस मानसून में 452.63 मिमी बारिश दर्ज

राजस्थान में इस बार मानसून पर नजर डालें तो राजधानी जयपुर में अभी तक इस सीजन में 452.63 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। अगस्त माहीने में सामान्य से कम बरसात हाेने से आंकड़े अब औसत से नीचे चले गए है। पूरे सीजन का काेटा पूरा करने के लिए 70 मिमी बारिश की जरूरत होती है। माैसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार बारिश का कोटा पूरा होने की आसार कम नजर आ रहे है।

सितंबर में जाने कब कब बरसेंगे बादल
सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है। महीने के पहले हफ्ते गर्मी का असर जारी रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं महीने के दूसरे हफ्ते में नया सिस्टम बनने के आसार और हफ्ते के अंत में बिना बरसे विदाई संभव बताई जा रही है। इस बार अगस्त और सितंबर माह में कम बारिश के कारण प्रदेश में जल स्तर में कमी आएगी और हर बार की तरह 70 मिमी बारिश दर्ज करने का रिकॉर्ड भी टूटने के आसार नजर आ रहे है।

यहां जाने इस महीने कैसा रहेगा मौसम

1-7 सितंबर : सितंबर के पहले हफ्ते में काेई नया सिस्टम एक्टिव नहीं हाेने से बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। पारा 35 से 37 डिग्री के आसपास रह सकता है। 5 सितंबर के बाद बादल छाए रहने का भी अनुमान लगाया गया।

8-14 सितंबर : सितंबर के दूसरे हफ्ते में शुरुआत में सूखा रह सकता है, लेकिन एक नया सिस्टम बनने के आसार भी नजर आ रहे हैं। जिससे 11-12-13 सितंबर काे कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

15-21 सितंबर : सितंबर के तीसरे हफ्ते फिलहाल काेई नया सिस्टम एक्टिव हाेने के आसार नहीं जताए गए है। कुछे स्थानाें पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। तापमान की बात करे तो 35 डिग्री के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

22-30 सितंबर : सितंबर के आखरी हफ्ते में मानसून बिना बरसे प्रदेश से विदाई ले सकता है। बारिश की संभावना अंतिम सप्ताह कम है, जिसके चलते तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान लगाया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *