Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ ओले-बारिश होने की संभावना है।
कल जयपुर में जमकर बरसे बादल
इससे पहले गुरुवार को राजधानी जयपुर में तेज हवाएं चलने लगी और रात को बिजली चमकने के साथ बारिश होनी शुरु हो गई, जो देर रात तक जारी रही। जयपुर के अलावा बीकानेर, माउंट आबू, कुंभलगढ़, चित्तौड़गढ़ और जैसलमेर में भी बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे खेतों में सफेद चादर बिछ गई।
आज 30 मार्च, रात्रि 10:30 बजे तक राज्य में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के द्वारा दर्ज बारिश। pic.twitter.com/yu5meeikal
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) March 30, 2023
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश के नागौर, सीकर, झुंझुनूं, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, पाली, गंगानगर, हनुमानगढ और अजमेर के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
इस बदलते मौसम का असर राजसमंद, भीलवाड़ा, जैसलमेर, जयपुर, बाड़मेर, अलवर, टोंक, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, उदयपुर, दौसा, सिरोही, धौलपुर, करौली, बारां, कोटा और जालोर में भी नजर आएगा। इन सभी जिलों के इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं।
इन इलाकों में गिर सकती है बिजली
वहीं, इस पिश्चमी विक्षोभ का असर 31 मार्च को जयपुर, कोटा और भरतपुर में नजर आने वाला है जिसके चलते धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा और झुंझुनूं में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। अजमेर, टोंक, जयपुर, नागौर, चुरू, हनुमानगढ़, कोटा, बूंदी और बारां में भी बारिश के साथ बिजली गिर सकती है।