ज्यादातर जिलों में बढ़ा हुआ है तापमान
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते अभी प्रदेश में हल्की ठंड का असर है। उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों से दिन में धूप निकलने से वातावरण गर्म है। शाम के समय हल्की सर्दी पड़ रही है। हालांकि आगामी दिनों में मौसम में बदलाव के संकेत दिख रहे हैं, जिससे होने वाला मौसम का बदलाव प्रदेशवासियों को परेशान करेगा।
सात और आठ फरवरी से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके बाद सात और आठ फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभी प्रदेश में सक्रिय होने जा रहा है। इसके कारण कई जगह कोहरा और शीतलहर का असर फिर से देखने को मिलेगा। प्रदेश के तापमान पर इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।