आगामी दिनों में तापमान ऐसा ही रहेगा
मौसम विभाग का कहना है कि अगले चौबीस घंटे में राजस्थान में तापमान कमोबेश ऐसा ही रहेगा। तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर का दौर चलेगा । पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने की वजह से ऐसा होगा। जम्मू -कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और हिमपात की संभावना है। इससे राजस्थान के तलहटी और मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ेगी।
जानिए कहां कितना बदला मौसम
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शनिवार और रविवार के तापमान में लगभग एक डिग्री तक की गिरावट देखी गई है। यानी 3 और 4 दिसंबर के तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। सबसे कम तापमान की बात करे तो सीकर के फतेहपुर का ही रहा है। शनिवार शाम को रिकॉर्ड किए गए टेम्परेचर के अनुसार यहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं चूरू में तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी जयपुर में पारा 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Bharat Jodo Yatra के लिए राजस्थान सरकार का ये प्लान आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा देगा?