Rajasthan Weather News: राजस्थान के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. हालांकि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से पश्चिम विक्षोभ गुजर चुका है और कुछ हिस्सों से विदा हो रहा है.
आज के लिए भी मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करा है. जैसलमेर, बीकानेर, बाडमेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़, टोंक, बूंदी कोटा, बारां और आसपास के क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट बना हुआ है.
इन सभी जिलों में आज कल की बारिश होने की संभावना व्यक्ति की गई है. इसी के साथ मौसम में नमी बनी हुई है, जिसे गलन का एहसास सुबह और शाम के समय अधिक हो रहा है. एक और जहां प्रदेश का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज हो रहा है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज हुआ.
पिलानी, संगरिया का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के पास दर्ज किया गया. इसी बीच करौली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा. गंगानगर, चूरू, करौली, अलवर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. वहीं, डूंगरपुर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज हुआ. जालौर, फलोदी, बाड़मेर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री के पास बना रहा.
मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 से 4 दिन मौसम में नमी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि इस समय प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे आने वाले दिनों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है.
हर साल सर्दी के दिनों में बारिश होती है. जनवरी में सर्दी का असर ज्यादा होता है और मावठ भी इसी महीने में पड़ती है. वहीं, इस बार एक के बाद एक लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय से राजस्थान में फरवरी के महीने में ठंड का असर बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, फरवरी के महीने में 10 साल बाद जयपुर में बहुत बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़ेंः सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा, सांसदों से चाय पर चर्चा, अमित शाह से भी हो सकती है मुलाकात
यह भी पढ़ेंः Sikar News: शादी कर लौट रही बारात की गाड़ी का एक्सीडेंट, दुल्हन की मौत, दूल्हा गंभीर रूप से घायल