जयपुर. राजस्थान से बारिश रूठ गई है. आकाश साफ है और नमी बिल्कुल नहीं है. इस वजह से राज्य में तापमान अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. अगस्त के बाद अब सितंबर के पहले हफ्ते में सूखे जैसी स्थिति है. महीने के पहले हफ्ते में तापमान औसत से 5 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा है. राज्य के चूरू ने तापमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस हो गया है. चुरू के अलावा अन्य शहरों में भी तापमान 1 से 3 डिग्री तक ज्यादा है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल कोई मानसून एक्टिव होता नजर नहीं आ रहा. इस वजह से तापमान में गिरावट नहीं होगी. मौसम विभाग ने उम्मीद जगाई है कि 6 सितंबर से प्रदेश में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जैसलमेर में पारा 38.0 डिग्री सेल्सियस. बीकानेर में 38.1 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 38.8 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 38.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 39.5 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान है. मौसम विभाग का कहना है कि 6-7 और 15 सितंबर तक उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभागों में बारिश हो सकती है. दूसरी ओर, जोधपुर संभाग और बीकानेर संभाग में 8 और 9 सितंबर को बारिश हो सकती है.
जुलाई से कम होने लगी थी बारिश
गौरतलब है कि मई और जून में राज्य में जबरदस्त बारिश हुई थी. उस वक्त बरसात का रिकॉर्ड टूट गया था, लेकिन अगस्त में लोग बारिश की एक बूंद को तरस गए. 86 साल में ऐसा पहली बार हुआ कि यहां सबसे कम बारिश हुई. जानकारी के अनुसार अगस्त में 30.9 मिमी ही बारिश हुई है. साल 1937 में यह आंकड़ा 27.4 मिमी था. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश का कम होना जुलाई से ही शुरू हो गया था. हालांकि, महीने के शुरुआती दिनों में अच्छी बारिश हुई थी. लेकिन, उसके बाद लोगों को बरसात देखने को नहीं मिली. लोग बारिश को देखने तरस गए. जुलाई में महज 161.4 मिमी बारिश हुई थी.
मई-जून में गिरा था जबरदस्त पानी
मई में बारिश ने 96 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. साल 1917 में यहां 71.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. जबकि, इस बार यहां 62.0 मिमी बारिश हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते यहां जबरदस्त बारिश हुई थी. लोगों को नौतपे का अहसास भी नहीं हुआ. हर शहर का तापमान कम ही रहा. दूसरी ओर, जून में बारिश ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. साल 1901 के बाद यहां इतनी ज्यादा बारिश हुई कि इसका आंकड़ा 156.9 मिमी पहुंच गया. राज्य पर बिपरजॉय तूफान ने जबरदस्त असर डाला. उस वक्त औसत तापमान करीब-करीब 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 09:46 IST